लाठीचार्ज के विरोध में 12 अप्रैल को बीजेपी मनाएगी काला दिवस

लाठी चार्ज के दौरान कई कार्यकर्ताओं व पत्रकार को गंभीर चोट आयी है।

151

रांची : हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ कार्यक्रम के तहत प्रोजेक्ट भवन घेराव करने जा रहे है तो उसी दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ दिए , वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया और लाठी चार्ज भी किया। बता दे की लाठी चार्ज के दौरान कई कार्यकर्ताओं व पत्रकार को गंभीर चोट आयी है । इसी को लेकर बीजेपी ने कल काला दिवस मनाने की घोषणा की है। बीजेपी ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे प्रदर्शन को लाठी के दम पर रोकने का प्रयास किया जाना बहुत गलत है। आपको बता दू की घेराव कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के नेताओं व कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी हुई है। हालांकि प्रभात तारा मैदान के पास एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध की गई है। क्योंकि प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता और जिला प्रशासन आमने-सामने आ गए है। एक तरफ जहां प्रशासन पूरी मुस्तैदी से भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास कर रही थी तो वहीं हजारों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास करते रहे। पुलिस प्रशासन का कहना है कि स्थिति को संभालने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा है।

 

ये भी पढ़ें : सचिवालय घेराव के दौरान पत्रकार घायल