भाजपा अपनी साख बचाने के लिए कोयलांचल में करेगी यह कार्यक्रम

87

निरसा : निरसा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मुगमा स्थित डाक बंगला में भाजपा द्वारा निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता की अगुआयी में संजूक्त मौर्चा सम्मलेन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में निरसा विधानसभा के सभी मंडलों के कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम कि शुरुवात पंडित दिन दयाल उपाध्याय एवं डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर माल्यार्पण करके कि गयी. इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मंच के माध्यम से विभिन्न वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 साल के उपलब्धियों को कार्यक्रताओं के बीच रखा. साथ ही यह भी कहा कि संगठन को और अधिक मजबूत करने का काम करें. 20 जून से 30 जून तक घर घर जाकर प्रधानमंत्री के उपलब्धियों को जनता के बीच रखना है. साथ ही नए नए एवं अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पार्टी से जोड़ना है. जिस प्रकार 2019 में निरसा विधानसभा एवं धनबाद लोक सभा कि जनता ने यहाँ कि धरती पर कमल खिलाने का काम किया. ठीक उसी प्रकार 2024 में भी जनता कमल खिलाए ऐसा जन संपर्क जनता से रखना है. ताकि जनता एक बार पुनः निरसा विधानसभा एवं धनबाद लोक सभा में भाजपा पर विश्वास दिखाते हुए कमल खिलाने का काम करे. साथ ही ऐसा संकल्प लेना है कि झारखण्ड से अंधी बहरी लंगड़ी लुल्ली हेमंत सरकार को भी उखाड़ कर फेक देना है.

 

ये भी पढ़ें :  विपक्षी एकता को धूल-धूसरित करने के लिए भाजपा ने भी कसी कमर