11 अप्रैल को मुख्यमंत्री सचिवालय का घेराव करेगी भाजपा : डाॅ गोस्वामी
जिला पदाधिकारियों तथा प्रमुख भाजपा नेताओं का जिला कार्यालय में बैठक आयोजित हुआ,रोजगार के नाम पर युवाओं को ठगने, प्राकृतिक संसाधनों की लूट खसोट, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, तुष्टीकरण तथा भ्रष्टाचार एवं सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ
चाईबासा : भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष सतीश पुरी की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारियों तथा पार्टी के प्रमुख नेताओं की बैठक सम्पन्न हुई । भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी बैठक में विशेष रूप से उपस्थित थे । बैठक में ‘ हेमन्त हटाओ- झारखंड बचाओ ‘ आन्दोलन के तहत आगामी 11 अप्रैल को रांची स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय के घेराव कार्यक्रम में पश्चिम सिंहभूम के कार्यकर्ताओं की भागीदारी के संबंध में चर्चा हुई तथा जिला से बड़ी संख्या में रांची चलने की रूपरेखा तैयार किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि आगामी 11 अप्रैल को भाजपा रांची स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय का घेराव करेगी । उन्होंने कहा कि 3 वर्षों से रोजगार के नाम पर युवाओं को ठगने, वालू, पत्थर तथा प्राकृतिक संसाधनों की धड़ल्ले से लूट खसोट, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, अल्पसंख्यक तुस्टीकरण तथा भ्रष्टाचार एवं हेमन्त सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मुख्यमंत्री सचिवालय के समक्ष 1 लाख से अधिक लोगों का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन तथा घेराव होगा।
ये भी पढ़ें : डीप बोरिंग और भारी वाहनों के चलाने पर रोक लगाने की हुई मांग
इस आन्दोलन में भाग लेने राज्य के सभी पंचायतों तथा 32 हजार गाँवों से पार्टी कार्यकर्ता रांची पहुँचेंगे । डाॅ गोस्वामी ने कहा कि विगत 3 वर्षों के दौरान हेमन्त सरकार ने झारखंड को भ्रष्टाचार के दलदल में ढकेल दिया है । बालू तथा पत्थरों की अवैध तस्करी हो रही है । मुख्यमंत्री के नजदीकी लोगों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं तथा मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं । सरकार के अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के रवैये से लोगों में असंतोष व्याप्त है । डाॅ गोस्वामी ने कहा कि 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा कर सत्ता में आई हेमन्त सरकार ने राज्य के युवाओं को ठगा है । विगत 3 वर्षों से नियोजन नीति की अस्पष्टता के कारण राज्य में नियुक्तियां हो नहीं सकी । इस सरकार के कार्यकाल में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है ।
राज्य में विकास कार्य पूरी तरह ठप्प है :
राज्य में विकास कार्य पूरी तरह ठप्प है । हेमंत सरकार चौतरफा बिफल साबित हुई है । इस भ्रष्ट एवं निकम्मी गठबंधन सरकार से जनता निजात पाना चाहती है । डाॅ गोस्वामी ने कहा कि 11 अप्रैल का मुख्यमंत्री सचिवालय घेराव ऐतिहासिक होगा । बैठक को पार्टी के वरीय नेता जे बी तुबिद, पूर्व विधायक बड़कुंवर गागराई, गुरुचरण नायक, शशि सामड, मालती गिलुवा तथा गीता बालमुचु ने संबोधित किया । 8 अप्रैल को सभी मंडलों की बैठक निर्धारित की गई । बैठक में मुख्य रूप से जगदीश पाट पिंगुवा, ललित गिलुवा, प्रताप कटियार, मनोज लियांगी, दिनेश नंदी, खेमकरण सवैंया, अमरेश प्रधान, निरेश देवगम उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : डीप बोरिंग और भारी वाहनों के चलाने पर रोक लगाने की हुई मांग