2 महीने तक देशभर के लोगों को राम मंदिर का दर्शन करवायेगी बीजेपी

53

नई दिल्लीः राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हो जाएगी। पीएम मोदी सहित तमाम बीजेपी के बड़े नेता वहां पर मौजूद रहेंगे। इसी साल लोकसभा चुनाव है तो उसको लेकर बीजेपी पूरी तरह से भुनाने की कोशिश भी कर रही है। 22 तारीख के दिन को पीएम मोदी ने दीपावली की तरह मनाने का पूरे देश से आग्रह भी किया है। तो बीजेपी भी राज्य दर राज्य अभियान चला रही है लोगों को राम मंदिर में आने का न्यौता तक दे रही है। आज इसी क्रम में बीजेपी की एक बैठक हुई। इस बैठक में अमित शाह और जेपी नड्डा दोनों मौजूद रहे। इसी को लेकर खबर आ रही है कि नड्डा ने कहा है कि 22 जनवरी को दिवाली जैसा माहौल बनाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा गया है.
सूत्रों ने बताया कि 25 जनवरी से लेकर 25 मार्च तक देश के अलग-अलग राज्यों से राम मंदिर के दर्शन करने आने वाले लोगों को बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता सुविधा मुहैया कराएंगे। इसके तहत राम मंदिर के दर्शन करने वालों लोगों को ढोल नगाड़े, तिलक और फूल माला के साथ भेजा जाएगा।

बीजेपी की दिल्ली में हुई बैठक में पहुंचे नेताओं से कहा गया कि राम मंदिर को लेकर चलाए गए आंदोलन के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचाएं। मीटिंग में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, महासचिव सुनील बंसल, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, मनसुख मंडाविया और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सहित कई नेता शामिल रहे।

कहा जा रहा है बीजेपी देश के सभी बूथों से राम लल्ला को दर्शन करवाने लोगों को ले जायेगी। ऐसा अनुमान है कि एक दिन में करीब 50 हजार लोगों को राम मंदिर के दर्शन कराया जायेगा। बीजेपी घर-घर तक जाकर राम मंदिर आंदोलन से लोगों को अवगत भी करायेगी।