भाजपा बंगाल में जीतेगी कम से कम 25 सीटेंः अमित शाह

बंगाल की जनता राहुल-ममता को सिखाएगी सबक

65

कोलकाता, सूत्रकार : देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि बीजेपी राजनीतिक रूप से बेहद संवेदनशील राज्य पश्चिम बंगाल में कम से कम 25 सीटों पर जीत हासिल करेगी। एक इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता ममता बनर्जी के शासन से आजीज आ चुकी है। उसे पीएम नरेंद्र मोदी में एक उम्मीद दिखती है।
एक न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर और एडिटर इन चीफ के साथ बातचीत में अमित शाह ने सीएए, इलेक्टोरल बॉन्ड, लोकसभा चुनाव की तैयारियों एवं पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हिंसा जैसे तमाम मसलों पर विस्तार से बातचीत की।

इस चुनाव में भाजपा ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 370 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है। इसी संदर्भ में उनसे पश्चिम बंगाल में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस चुनाव में बंगाल की कम से कम 25 सीटों पर जीत हासिल करेगी।

इससे पहले 2019 के लोकसभा में भाजपा ने बंगाल की कुल 42 सीटों में से 18 सीटों पर जीत हासिल की थी। टीएमसी को 22 सीटें मिली थीं।
केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बंगाल में करोड़ों रुपये पकड़े गए। वहां भ्रष्टाचार चरम पर है। इसमें गरीब जनता का क्या दोष है? गरीब जनता के लिए केंद्र से भेजे जा रहे अनाज की कालाबाजारी हो रही है। वहां के करोड़ों लोग आजादी के बाद से ही नागरिकता से महरूम हैं। मोदी की सरकार इन लोगों के लिए सीएए लेकर आई तो उस पर भी राजनीतिक की गई।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में सात चरणों में चुनाव होने हैं। वहां हम सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेंगे और कम से कम 25 सीटें जीतेंगे। दक्षिणी-पूर्वी बंगाल में भाजपा के प्रदर्शन से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि 2017 से भाजपा पश्चिम बंगाल में लगातार मजबूत हुई है। आज हम वहां प्रमुख विपक्षी दल हैं।

हमारी दो सीटें थीं और 2019 में हमारी सीटें बढ़कर 18 हो गई। उन्होंने कहा कि बंगाल में ईडी ने करोड़ों रुपये जब्त किए। यहां ईडी पर सवाल नहीं उठाना चाहिए, बल्कि ये सारे पैसे जनता के हैं।

जनता के सामने ममता बनर्जी एक्सपोज हो चुकी हैं। वह महिला मुख्यमंत्री हैं लेकिन उनके राज में बंगाली माता-बहनों पर अत्याचार किया गया। ममता की पार्टी के लोगों ने ये अत्याचार किए और उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा था। उन्होंने आगे कहा कि बंगाल की जनता राहुल गांधी के साथ-साथ ममता बनर्जी को जरूर सबक सिखाएगी।