चार में से तीन राज्यों में प्रचंड बहुमत की ओर बीजेपी

77

नई दिल्लीः देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें से चार राज्यों के चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं इन रुझानों से साफ संकेत मिल रहे हैं की प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता नौ साल के बाद भी कम नहीं हुई है। बल्कि और बढ़ गई है। बीजेपी चार में से तीन राज्यों में चुनाव जीत रही है और इनमें दो राज्य ऐसे हैं जिनमें सत्ता के शीर्ष पर कांग्रेस बैठी हुई थी। और किसी भी राज्य में बीजेपी ने मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा नहीं की थी। सभी राज्यों में बीजेपी ने प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा था। और ये अब तक जो रूझान आए हैं बीजेपी का मोदी वाला चेहरा एक बार फिर चल पड़ा है।

अगर अभी तक के रिजल्ट को देखे तो मध्यप्रदेश जहां पर बीजेपी 18 सालों से सत्ता में है इस बार बताया जा रहा था कि बीजेपी कमजोर स्थिति में वहां पर बीजेपी को अभी तक का सबसे प्रचंड बहुमत हासिल हुआ है। बीजेपी एमपी की 230 सीटों में अब तक 155 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 68 सीटों पर आगे चल रही है।


199 सीटों वाले राज्य राजस्थान में जहां पर हर बार सरकार बदलने का रिवाज रहता है वो रिवाज इस बार भी कायम रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी राजस्थान में सरकार बना रही है। बीजेपी 114 सीटों पर आगे हैं वहीं कांग्रेस मात्र 68 सीटों पर आगे चल रही है।

 

छत्तीसगढ़ जहां से कांग्रेस के सबसे ज्यादा उम्मीद थी, जहां पर कांग्रेस का मुख्यमंत्री था कांग्रेस पिछले पांच सालों से सरकार चला रही थी वहां पर झटका लगा है। वहां पर भी कांग्रेस बुरी तरह से पिछड़ती हुई नजर आ रही है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी 55 सीटों पर तो कांग्रेस 33 सीटों पर आगे चल रही है।

इस जीत पर बयान देते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, “जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है, भूपेश बघेल की बातों पर भरोसा नहीं किया। प्रथम चरण के रुझान में ये स्पष्ट दिख रहा है। निश्चित रूप से भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व का आशीर्वाद मिला है…”


कांग्रेस को कहीं सबसे बड़ी राहत की खबर मिली है तो वो है तेलंगाना जहां पर कांग्रेस ने बीआरएस के सरकार को पलट दिया है और वहां पर सरकार बना रही है। तेलंगाना में कांग्रेस 65 सीट, बीआरएस 38 सीट और बीजेपी 13 सीटों पर आगे चल रही है।