खूंटी में भाजपा के अर्जुन मुंडा और कांग्रेस के कालीचरण 23 अप्रैल को करेंगे नामांकन

53

खूंटी : इंडिया एलायंस के कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा 23 अप्रैल को खरसावां-लोकसभा चुनाव 2024 के लिए खूंटी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे. कालीचरण मुंडा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ खूंटी के पात्रा मैदान (डीएवी स्कूल) से उपायुक्त कार्यालय पहुंचेंगे. बता दे कि समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में नामांकन करने उपायुक्त कार्यालय पहुंचेंगे. इसके बाद नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस दौरान कांग्रेस, जेएमएम और इंडियन अलायंस के नेता मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें : हजारीबाग : DC-SP ने जिलेवासियों को अंबेडकर जयंती की बधाई दी

आपको बता दें कि खूंटी से बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन मुंडा भी 23 अप्रैल को ही नामांकन करेंगे.खरसावां राजवाड़ी परिसर में भाजपा की विस स्तरीय कोर कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गयी. बताया गया कि खूंटी से पार्टी प्रत्याशी सह केंद्रीय मंत्री 23 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान खूंटी में आयोजित रोड शो व सभा में खरसावां के कार्यकर्ता भी भाग लेंगे.बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह खूंटी लोकसभा प्रभारी डॉ रविंद्र राय ने बैठक में कहा कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र की जनता का विश्वास पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ है. उन्होंने चुनाव अभियान को और तेज करते हुए जनसंपर्क करने, सभी शक्ति केंद्र और सभी बूथ को सुदृढ़ करने, केंद्र सरकार तथा स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा किये गये विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि देश का सम्मान, स्वाभिमान, आर्थिक उन्नति और देश की प्रगति के लिए फिर एक बार मोदी सरकार बनाना है.