मुर्शिदाबाद : सरेआम चल रही फलों और सब्जियों की कालाबाजारी को रोकने के लिए शेमशेरगंज थाना की डीईबी व पुलिस ने शमशेरगंज के अलग-अलग बाजारों में अभियान चलाया। सीमा शुल्क अधिकारियों ने मंगलवार को मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज बाजार में विभिन्न फलों की दुकानों में छापेमारी की। फलों के क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य की जांच के अतिरिक्त यह भी देख गया कि इस दिन सामानों का उचित मूल्य लिया जा रहा है या नहीं।
इसे भी पढ़ें : Drug Smuggler Arrested : 30 ग्राम ब्राउन पाउडर समेत तस्कर को बीएसएफ के जवानों ने किया गिरफ्तार
वहीं फल बेचने वालों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों ने आम लोगों से बातचीत कर फलों के दाम जानने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार कालाबाजारी को रोकने के लिए कभी-कभी दुकानों पर छापेमारी करने के अलावा डीईबी के अधिकारियों ने बेइमान व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। उल्लेखनीय है कि रमजान के महीने में मुर्शिदाबाद के विभिन्न क्षेत्रों की तरह जंगीपुर अनुमंडल के अलग-अलग बाजारों में भी कालाबाजारी की सूचना दी जा रही है। आरोप यह भी है कि व्रतियों की जरूरत की सभी चीजों के दाम बढ़ा दिये गए हैं। वहीं मामला संज्ञान में आते ही डीईबी के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं।