रजनीगंधा तुलसी के पाउच के डिब्बे में 100 रुपए अतिरिक्त की हो रही कालाबाजारी

प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों की बिक्री चाईबासा में जोरों पर

158

चाईबासा :चाईबासा एवं आसपास के ग्रामीण बहुल क्षेत्रों में गुप्त रूप से भारी पैमाने पर तंबाकू उत्पाद रजनीगंधा – तुलसी, गुटखा खैनी आदि की बिक्री की जा रही है। वही मजेदार बात यह है कि प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों की बिक्री के लाभ से मन नहीं भरने पर अवैध तंबाकू कारोबारी नकली गुटखा एवं जर्दा भी बेच दे रहे है। वर्तमान में प्रतिबंधित गुटखा उत्पादों जैसे रजनीगंधा तुलसी गुटखा आदि के मूल्यों में अंकित मूल्य से भी अधिक वसूला जा रहा है। रजनीगंधा तुलसी के पाउच के डिब्बे मैं 100 रुपए अतिरिक्त वसूला जा रहा है। पूर्व में अवैध गुटखा के कारोबार में जेल जाने वाले तथा वर्तमान में कुकुरमुत्ता की तरह नए नए लोग इस धंधे में कूद चुके हैं। ऐसे लोगों के कारण मुंह के कैंसर के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। तंबाकू आदि खाकर जहां-तहां थूकने वालों के कारण गंदगी फैलने की प्रबल संभावना है। वहीं दूसरी ओर प्रत्येक दूसरे तीसरे दिन उड़ीसा से ट्रक व यात्री बस के माध्यम से अवैध गुटखा चाईबासा पहुंच रहा है।गौरतलब है कि हाल फिलहाल के दिनों में गुटखा, खेनी, तंबाकू आदि के बड़े कारोबारियों के यहां जांच छापामारी आदि नहीं होने के कारण यह स्थिति बनी है। एक अनुमान के मुताबिक चाईबासा एवं आसपास के क्षेत्रों में प्रतिबंधित गुटखा एवं खैनी का प्रतिदिन 15 लाख का कारोबार हो रहा है।

 

ये भी पढ़ें : बाबा साहब के जीवनी से मिलती है प्रेरणा : बिश्राम मुंडा