बोकारो : BPCL का मुख्य गेट जाम, किया गया विरोध प्रदर्शन

105

बोकारो : भारत पेट्रोलियम वकर्स यूनियन के बैनर तले आज मजदूरों ने अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड चैनपुर के तेल डिपो के मुख्य गेट को जाम कर दिया.मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की.मजदूर नेता दीपनारायण ठाकुर ने कहा कि विस्थापितों को नौकरी नहीं दी जाती है बाहर से मजदूर लाकर कार्य कराए जाते है जबकि सरकार 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात कहती हैं.मजदूर नेताओ ने अपने मांगों का ज्ञापन भी प्रबंधन को सौंपा. तथा इस समस्याओं के निराकरण के लिए 15 दिनों का वक्त दिया है.नेताओ ने कहा कि 75 एकड़ खेती योग्य भूमि हमलोगो ने दिया.नेताओ ने बीपीसीएल में रैयतो एवं विस्थापितों को नौकरी देने,अस्पताल का निर्माण करने , तकनीकि शिक्षा के लिए ट्रेनिंग सेंटर खोलने,महिलाओं को स्वरोजगार के लिए पूंजी उपलब्ध कराने,स्थानीय नीति के आधार पर ट्रांसपोर्टरों को 75 प्रतिशत परिचालन कार्य देने,सभी टैंकर चालको कोपीएफ,मेडिक्लेम,
इंश्योरेंस देने की मांग किया है.

 

ये भी पढ़ें : Ranchi में ठंड का कहर शुरू, 8 डिग्री तक पहुंचा पारा