नंदीग्राम में तृणमूल नेता के घर बमबाजी

भाजपा को बदनाम करने की हो रही है साजिशः भाजपा

88

पूर्व मेदिनीपुरः बीजेपी विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के विधानसभा क्षेत्र के गोकुलनगर इलाके में तृणमूल बूथ अध्यक्ष स्वप्न कुमार कर के घर पर बमबाजी की घटना घटी।

साथ में यह भी आरोप है कि उनको जान से मारने की धमकी दी गयी है। इस घटना के बाद स्वप्न कुमार कर ने शुभेंदु अधिकारी सहित 22 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, बीजेपी ने बमबारी के आरोपों से इनकार किया है।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।

स्वप्नकुमार ने बताया कि उनके घर पर हमला किया गया। चार-पांच बम फोड़े गये। बमों की तेज आवाज से इलाका कांप उठा। बमों की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोग दौड़े चले आए थे।

उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय बीजेपी नेताओं की मदद से इस हमले को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस घटना में बीजेपी के कुछ नेताओं के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है।

इसे भी पढ़ेंः विधायक अनूप सिंह को ईडी का समन

स्वपन के पिता जहरलाल कर ने आरोप लगाया कि बीते 10 नवंबर को गोकुलनगर में शहीद दिवस के मंच को आग लगा दी गई थी, जिसमें मेरे बेटे ने बीजेपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। बदला लेने के लिए गुरुवार की देर रात भाजपाइयों ने उस पर हमला कर दिया है।

इस मामले में बीजेपी के नंदीग्राम विधानसभा कमेटी के सदस्य बिजन दास ने इस घटना पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी पर यह आरोप पूरी तरह झूठा है। उन्होंने कहा कि भाजपा बम की राजनीति नहीं करती है। यह सब उनकी आपसी गुटबाजी का नतीजा है।

तृणमूल पार्टी में कलह चल रही है और वे बीजेपी को फंसाने और बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। तृणमूल नंदीग्राम में आतंक की राजनीति कर रही है। यहां विपक्षी पार्टी के लोगों पर हमले होते रहते हैं।