नई दिल्ली : कुश्ती को लेकर जो बवाल जनवरी महीने से शुरू हुआ था, उसका एक साल से ज्यादा वक्त हो चुका है। लेकिन अभी भी वैसे ही हालात बने हुए हैं। स्थिति को नियंत्रण करने के लिए सरकार को कई बार बीच में आना पड़ा लेकिन अभी तक उसका ज्यादा असर नहीं देखा गया है। अब इसी बीच कुछ दिन पहले भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव खत्म हुए थे उसका नतीजा आया। बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह चुनाव जीत गए। लेकिन अभी तीन दिन ही हुए थे कि केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) को निलंबित कर दिया है। अब इस पूरे मामले को लेकर संजय सिंह का बायन सामने आ गया है। उन्होंने सीधा-सीधा कहा है कि बृजभूषण सिंह और साक्षी मलिक दोनों ही कुश्ती से विदा हो चुके हैं तो दोनों को संघ को शांति से चलने देना चाहिए।
संजय सिंह ने कहा कि वे दोनों रिटायर हो चुके हैं, इसलिए अब दोनों को महासंघ को शांति से चलने देना चाहिए। उन्होंने कहा, “वह (बृजभूषण सिंह) और मैं अलग-अलग समुदाय से हैं तो हम रिश्तेदार कैसे हो सकते हैं? जब वह महासंघ के अध्यक्ष थे तो मैं संयुक्त सचिव था। ऐसे में उस समय हमारे बीच एक रिश्ता और दोस्ती थी।”
हालांकि साक्षी मलिक ने बयान देते हुए कहा कि यह पहलवानों की बेहतरी के लिए हुआ है। हम तो कह रहे थे कि यह बेटियों और बहनों की लड़ाई है, यह पहला कदम है। ”
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) की नवनिर्वाचित संस्था को निलंबित करने पर पहलवान साक्षी मलिक ने कहा, "यह पहलवानों की बेहतरी के लिए हुआ है। हम तो कह रहे थे कि यह बेटियों और बहनों की लड़ाई है, यह पहला कदम है…" pic.twitter.com/G0vemY64jp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 24, 2023