रांची : JMM के वरीय विधायक चंपई सोरेन झारखंड के अगले मुख्यमंत्री होंगे. 30 जनवरी को सीएम आवास में मीटिंग के बाद श्री सोरेन के उत्तराधिकारी के रूप में जब विकल्पों पर चर्चा की जा रही थी तो चंपाई सोरेन का नाम सबसे आगे था. वही बता दे कि सत्ताधारी दल के विधायक राजभवन पहुंचे. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सत्ताधारी दल के विधायकों को मिलने का समय दिया था. बताया जा रहा है कि गठबंधन के नेताओं ने राजभवन को फैक्स कर राज्यपाल से मिलने का समय मांगा था. वही मिली जानकारी अनुसार चर्चा है कि यहां महागठबंधन राज्यपाल को इस बात से अवगत करायेगा कि उनके पास सरकार चलाने के लिए पर्याप्त बहुमत है और वह उनके नए नेता को मंजूरी दें. बताया जा रहा है कि राज्यपाल ने 7:50 बजे मिलने का समय दिया है. गौरतलब है कि झारखंड में जारी सियासी संकट के बीच सत्ताधारी दल ने अपनी तैयारी कर ली थी. मंगलवार को ही विधायकों से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर ले लिया गया था. इधर, मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी होते ही विधायकों ने राजभवन जाकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की. उन्हें बहुमत का पर्याप्त आंकड़ा होने की बात कहेंगे.