Breaking News : ऋत्विक कंपनी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर पर फायरिंग,हुई मौत

256

Breaking News : हजारीबाग जिले के बड़कागांव स्थित NTPC  साइट ऑफिस के निकट अपराधियों ने आज मंगलवार को ऋत्विक कंपनी के  प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर शरद बाबू की गोली मारकर हत्या कर दी है. बता दे कि शरद बाबू हैदराबाद के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि वे गाड़ी में बैठकर कार्यालय जा रहे थे, उसी दौरान दो अपराधी मोटरसाइकिल पर वहां आये और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. जिससे घटनास्थल पर ही शरद बाबू की मौत हो गयी.उनका बॉडीगार्ड राजेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल में चल रहा है. बता दें कि ऋत्विक कंपनी एनटीपीसी के लिए कोल उत्खनन का काम करती है. बता दें कि घटनास्थल के ठीक बगल में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद का घर है.

 

ये भी पढ़ें :मणिपुर में हुए हिंसा में फंसे झारखंड के 21 छात्रों को रांची लाया गया