Breaking News : गौरीकुंड में भीषण भूस्खलन में तीन की मौत, 17 लोग लापता

321

ब्यूरो रांची : रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में भीषण भूस्खलन में 3 लोगों की मौत हो गई और 17 लोग लापता हैं। गौरतलब है कि पहाड़ से आए भारी मलबे में सड़क किनारे बनी 2 दुकानें और ढाबे बह गए। इन दुकानों और ढाबों में 4 स्थानीय लोग और 16 नेपाली मूल के लोग थे। SDRF द्वारा सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। भूस्खलन 4 अगस्त आधी रात को हुआ था। पहाड़ से आए भारी मलबे में सड़क किनारे बनी दो दुकानें और ढाबे बह गए थे। इन दुकानों और ढाबों में 4 स्थानीय लोग और 16 नेपाली मूल के लोग मौजूद थे। जिस समय भू स्खलन हुआ उस समय सभी लोग सो रहे थे। भूस्खन की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अलमा, एसडीआरएफ की टीक के साथ रात में ही मौके पर पहुंचा गया था और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि भूस्खलन के बाद से लापता लोग मंदाकिनी नदी की तेज बहाव में बह गए होंगे। भूस्खलन वाले स्थान पर कुछ भी नहीं मिला है। नीचे से मंदाकिनी नदी भी उफान पर बह रही है। बारिश की वजह से नदी उफान पर है। 3 अगस्त को बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही थी। कुछ देर के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना भी पड़ा था। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

 

ये भी पढ़ें : निलंबित IAS छवि रंजन से हुई पुछताछ