कोलकाता : ब्रिटेन की रेलवे कंपनी बंगाल में रेलवे उपकरण निर्माण कंपनी के साथ मिलकर काम करने में रुचि रखती है। हाल ही में यूके से 18 सदस्यों की एक टीम कोलकाता आई थी। बताया गया है कि वे विभिन्न रेलवे उपकरणों के निर्माण में बंगाल की कंपनियों के साथ काम करने में रुचि रखते हैं। मूलतः उनसे कोलकाता की कंपनी के साथ वैगन निर्माण के संबंध में चर्चा हुई। दोनों पक्षों के बीच रेलवे की विभिन्न उन्नत तकनीकों पर भी बातचीत हुई।
यह प्रतिनिधिमंडल ब्रिटिश सरकार के व्यापार और वाणिज्य विभाग और रेलवे उद्योग संघ की ओर से कोलकाता आए थे। प्रतिनिधिमंडल के निर्यात निदेशक नील वॉकर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की। उन्होंने कहा कि हम रेलवे क्षेत्र में भारतीय कंपनियों के साथ काम करने में रुचि रखते हैं। इसीलिए हम कोलकाता आये हैं। हम दिल्ली और कोलकाता में ब्रिटिश उच्चायोग के साथ समन्वय में काम कर रहे हैं।
वहीं, दूसरी ओर ब्रिटिश प्रतिनिधिमंडल ने टेक्समैको रेल और इंजीनियरिंग के कारखाने का दौरा किया। टेक्समैको के वाइस चेयरमैन इंद्रजीत मुखर्जी ने कहा कि हमने उन्हें बताया कि हम कैसे काम करते हैं।