BSF : एक करोड़ के सोने के बिस्कुट के साथ तस्कर गिरफ्तार
बिस्कुटों को तस्कर ने 28 टुकड़ों में कर रखा था
मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद जिले के दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत बीएसएफ के जवानों ने तस्करी के मंसूबों को नाकाम करते हुए भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में अपनी जिम्मेवारी के इलाके से एक भारतीय तस्कर को 14 सोने के बिस्कुटों के साथ रंगे हाथ पकड़ा।
जब्त सोने के बिस्कुटों को तस्कर ने 28 टुकड़ों में कर रखा था, जिसका कुल वजन 1.632 किलोग्राम है और जिसकी अनुमानित कीमत 9376464 रुपये यानी करीब एक करोड़ रुपए की है।
26 Feb'2023
In an Int based ops, troops of 141 Bn BSF under @BSF_SOUTHBENGAL recovered two packets from orchard in the area of #BOP Charbhadra. 28 pieces of Gold weighing apprx 1632.59 Gm, worth Rs 93.75 lakh were found inside the packets.#BSFOnTheJob#BSFOperationalAchievement pic.twitter.com/9vKgv5PBDx— BSF (@BSF_India) February 27, 2023
बीएसएफ के बयान के अनुसार, घटना रविवार की सुबह 9.50 बजे, बीएसएफ की सीमा चौकी चारभद्रा बेस, 141 वीं वाहिनी, सेक्टर बेरहमपुर के इलाके में घटित हुई।
पुख्ता खबर के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ गश्ती दल को अपने इलाके में कुछ संदेहजनक गतिविधि का अंदेशा हुआ। जवानों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी और इसके कुछ देर बाद ही जवानों ने केले के बागान से एक तस्कर को भागते हुए दबोच लिया, जिसके पास से उक्त सोना बरामद किया। पकड़े गए तस्कर की पहचान कबिरुल मंडल (24), जिला मुर्शिदाबाद के रूप में हुई।
तस्कर ने पूछताछ में इलाके के कुछ तस्करों का नाम भी उगला, जिनमे मुख्य रूप से ज़ाकिर सेख, न्यूटन सेख, रहीम सेख, सलीम सेख व इब्राहिम मंडल, निवासी दक्षिण घोषपाड़ा हैं। बीएसएफ जवानों ने इन सभी तस्करों पर छापेमारी शुरू कर दी है।
पकड़े गए तस्कर और जब्त सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम ऑफिस जालंगी को सौंप दिया गया है।
वहीं, 141 वीं वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर ने जवानों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह केवल ड्यूटी पर तैनात उनके जवानों द्वारा प्रदर्शित सतर्कता का परिचय है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि किसी भी परिस्थिति में तस्करी के रास्ते को न अपनाये।
उन्होंने कहा कि उनके जवान सीमा पर किसी भी सूरत में तस्करी या अन्य किसी प्रकार का अपराध नहीं होने देंगे और उसमें संलिप्त लोगों को नहीं छोड़ेंगे।