बीएसएफ ने 12 करोड़ का सांप का जहर जब्त किया

सांप के जहर से भरा हुआ जार फ्रांस में बनाया गया है

68

कोलकाता : तस्करी से पहले बीएसएफ ने दक्षिण दिनाजपुर जिले के हिली बॉर्डर पर सांप के जहर से भरा एक जार बरामद किया। भारत-बांग्लादेश सीमा पर हिली थाना क्षेत्र के उत्तरी आगरा गांव में सांप का जहर बरामद किया गया। बीएसएफ ने बताया कि बरामद सांप के जहर की बाजार कीमत करीब 12 करोड़ रुपये बतायी गयी है। सांप के जहर से भरा हुआ जार फ्रांस में बनाया गया है। उस पर मेड इन फ्रांस लिखा हुआ है।

शुक्रवार को बीएसएफ ने सांप के जहर का जार बालुरघाट वन विभाग को सौंप दिया। बीएसएफ और बालुरघाट वन विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि सांप के जहर की तस्करी की घटना में कौन शामिल है। बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि 61 बटालियन बीएसएफ के जवानों ने एक गुप्त सूचना पर हिली पुलिस स्टेशन के तहत उत्तरी आगरा के भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में तलाशी ली। बांग्लादेशी अखबार में लिपटी एक वस्तु बरामद हुई। तभी उस वस्तु से अखबार हटाने पर सांप के जहर से भरा एक जार निकला।

बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि 61 बटालियन बीएसएफ के जवानों ने एक गुप्त सूचना पर हिली पुलिस स्टेशन के तहत उत्तरी आगरा के भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में तलाशी ली।