बीएसएफ ने भारत–बांग्लादेश सीमा पर दवाईयां, कीटनाशक और फेंसेडिल की खेप जब्त की

76

नदिया : दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी मलुआपाड़ा और हल्दरपाड़ा, एडहॉक वी वाहिनी के मुस्तैद जवानों ने दो घटनाओं में अपनी जिम्मेवारी के इलाके से ब्यूप्रेनोर्फिन इंजेक्शन, फेंसेडिल और कीटनाशक जब्त किए। जब्त किए गए सामान की अनुमानित कीमत 75 हजार 340 है। तस्कर इस सामान को गैर कानूनी तरीके से भारत से बांग्लादेश ले जाने की फिराक में थे।

प्रथम घटना में सीमा चौकी मलुआपाड़ा, एडहॉक वी वाहिनी के जवानों ने देर रात एक तस्कर को अंतराष्ट्रीय सीमा की ओर आते देखा। जवानों ने उसे ललकारा और रुकने को कहा तो वह कुछ सामान वहीं गिराकर वापस गांव की तरफ भाग गया। तत्पश्चात, गहन छानबीन में जवानों ने मौके से चार काली थैली बरामद की जिनमें दो हजार 400 ब्यूप्रेनोर्फिन इंजेक्शन निकले जिनकी अनुमानित कीमत 67 हजार 200 है।

एक और अन्य घटना में सीमा चौकी हल्दरपाड़ा, एडहॉक वी वाहिनी के जवानों ने 16 जुलाई को पुख्ता खबर के आधार पर कार्रवाई करते हुए अपनी जिम्मेवारी के इलाके से 30 बोतल फेंसेडिल, पांच पैकेट और एक बोतल कीटनाशक दवाई से भरी जब्त की। जब्त किए गए सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग माजदिया और बानपुर को सौंप दिया गया।

एडहॉक वी वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर ने सोमवार को बताया कि सीमा पर होने वाली तमाम प्रकार की तस्करी को रोकने के लिए बीएसएफ कड़े कदम उठा रही है और इसमें बीएसएफ सफल भी हो रही है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बीएसएफ किसी भी सूरत में अपने इलाके से तस्करी नहीं होने देगी।