FM Nirmala Sitharaman: बजट पर बोली वित्त मंत्री सीतारमण, आयकर स्लैब में बदलाव
बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को आम बजट पेश करने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस बजट में उन्होंने संसाधनों और खर्चों के बीच संतुलन बिठाने की कोशिश की है।
उन्होंने कहा कि कैपिटल एक्सपेंडीचर से लेकर आम जनता खासकर मिडिल क्लास के लिए टैक्स के नियमों में छूट दी है। देश डायरेक्ट टैक्स के नियमों के आसान होने का इंतजार कर रहा था और सरकार ने इस बजट के जरिए ऐसा कर दिखाया है।
Union Finance Minister Smt. @nsitharaman to address press conference post presentation of Union Budget 2023-24 in Parliament, at 03.30 PM, National Media Centre, on 1st Feb. 2023.
Watch Live 👇
📺 https://t.co/L49R7iYXp0@nsitharamanoffc @DDNewslive @airnewsalerts @PIB_India
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) January 31, 2023
पब्लिक सेक्टर इंवेस्टमेंट संतुलित
वित्त मंत्री ने कहा कि पब्लिक सेक्टर इंवेस्टमेंट को हमारी सरकार संतुलित करने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही टैक्स के नियमों को आसान बनाने के लिए भी प्रयास लगातार जारी हैं। इसके साथ ही साथ एमएसएमई सेक्टर को बड़ा कर्ज देने के जरिए उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने की कोशिश की जा रही है।
नई टैक्स व्यवस्था
वित्त मंत्री ने कहा कि ये एक ऐसा बजट है जो पूरी तरह संतुलित है। हम बिना किसी कर छूट के नई टैक्स व्यवस्था बनाना चाहते हैं। हमारा फोकस ग्रीन ग्रोथ पर है।
मध्यम वर्ग को होगा लाभ
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि आयकर स्लैब में बदलाव से मध्यम वर्ग को लाभ होगा। हम एक भविष्यवादी फिनटेक को देख रहे हैं। सरकार विभिन्न क्षेत्रो में डिजिटल अर्थव्यवस्था को खोलने की कोशिश कर रही है। सरकार ने इस बार जो कैपिटल एक्सपेंडीचर में इजाफा किया है वो पहली बार दहाई अंकों में किया गया है।
इसे भी पढ़ेंः PM Modi Reaction On Budget: आम बजट पर बोले PM मोदी, गांव, गरीब और किसानों का रखा गया ध्यान
उन्होंने कहा कि 10 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत निवेश परिव्यय के जरिए सरकार की प्राथमिकता देश के आर्थिक विकास को तेज करने पर है। सरकार का ध्यान रोजगार को बढ़ाने पर हैं और साथ ही इसमें तेजी लाने के प्रयासों पर हैं।