कुर्बानी के लिये लाया गया भैंसा हुआ बेकाबू, कई लोगों को पटका, तीन की हालत गंभीर

127

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मंगलवार को कुर्बानी के लिये लाये गये एक भैंसे ने रौद्र रूप ले लिया। जब इसे गाड़ी से उतारा जा रहा था तो वहां काफी भीड़ जमा हो गई थी। इन्हीं में से कुछ लोग शोर मचाने लगे। इसे देखकर भैंसा भड़क गया और दौड़ने लगा जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कुछ लोग भैंसे को रोकने के लिए उसके सामने आ गए लेकिन भैंसे ने इन सभी लोगों को उठाकर पटकना शुरू कर दिया। हालांकि थोड़ी देर तक दौड़ने के बाद भैंसा खुद थक कर खड़ा हो गया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने रस्सी फेंक कर उसे पकड़ लिया।

उक्त घटना मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र में पत्थर वाले चौराहे की है। इस घटना का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक छोटा ट्रक खड़ा है। कुछ लोग इस ट्रक का डाला खोलते हैं। इतने में अंदर से भैंसा छलांग लगाता है। इस दौरान दो लोग भैंसे की चपेट में आ गये हैं। इसके बाद भैंसा दौड़ना शुरू करता है तो कुछ और लोग भी उसके चपेट में आ जाते हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस घटना में करीब दर्जन भर लोगों को चोटें आई हैं लेकिन इनमें तीन लोगों की चोटें गंभीर हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार यह भैंसा बकरीद पर कुर्बानी के लिए खरीद कर लाया गया है। जैसे भैंसे को लेकर गाड़ी पत्थर वाला चौराहा पहुंची, उसे देखने के लिए काफी लोग मौके पर पहुंच गए। भैंसा चूंकि काफी मोटा ताजा है, इसलिए उसे देखकर लोग खुशी में चिल्लाने लगे लेकिन यही शोर भैंसे को नागवार लगा और उसने ट्रक का डाला खुलते ही वह गया। इस दौरान डाला खोल रहे लोगों ने उसे संभालने की कोशिश की लेकिन भैंसे ने ट्रक में से बाहर की ओर छलांग लगा दी। इस दौरान इससे दो लोग चपेट में आकर जख्मी हो गए और भगदड़ मच गई। इससे भैंसा और बेचैन हो गया और उसने दौड़ लगा दी।

इसके बाद रास्ते में उसे जो भी मिला भैंसे ने उनके उपर हमला करते हुए करीब दो किमी दूर तक गया और फिर थक जाने के बाद एक जगह खड़ा होकर हांफने लगा। इसके बाद पीछे-पीछे पहुंचे लोगों ने रस्सी फेंक कर उसे काबू किया और फिर उसे लेकर अपने घर लौटे। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन उस समय तक भैंसे को काबू किया जा चुका था। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह भैंसा कई लोगों ने मिलकर खरीदा था।