जमशेदपुर में बुलडोजर का एक्शन, मामले पर भाजपा ने बनाई जांच कमेटी

JNAC ने सोमवार को इलाके में बुलडोजर चलाया JNAC के साथ ही टाटा स्टील UISL के बुलडोजर भी इस कार्रवाई में मौजूद दिखा

185

जमशेदपुर : जमशेदपुर में बवाल और भाजपा नेता की गिरफ्तारी के बाद पुलिस एक्शन में नजर आई….या फिर ये कहना भी गलत नहीं होगा की बवाल के बाद सीएम योगी की राह पर दिखे सीएम हेमंत सोरेन…जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में रविवार की रात हुए सांप्रदायिक हिंसा के बाद… JNAC ने सोमवार को इलाके में बुलडोजर चलाया JNAC के साथ ही टाटा स्टील UISL के बुलडोजर भी इस कार्रवाई में मौजूद दिखा. कुल चार बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई, अतिक्रमण हटाने के दौरान 40 से अधिक दुकानो के तोड़ा गया…सात ही 3 घरो को भी तोड़ दिया गया… अतिक्रमण हटाने के वक्त पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आई.. साथ ही जवान भी जश्त लगाते रहे..वही मामले को लेकर स्थानीय लोगों को का कहना है की जिन दुकानो और घरों को तोड़ा गया…वो सब 7 साल पुराने थे.. साथ ही इन दुकानो मे टाटा UISL का बिजली कनेक्शन भी दिया गया था..अतिक्रमण एक्शन इतनी जल्दी ली गई की लोगों को अपने सामानो को हटाने का भी मौका नहीं मिला..

 

धार्मिक झंडे को अपमान करने का मामला

जमशेदपुर में रामनवमी के झंडे को अपवित्र किए जाने के मुद्दे पर बवाल के बाद प्रशासम हरकत में आ गई…जिसके बाद कदमा क्षेत्र में धारा 144 लागू करने का साथ साथ इलाके में इंटरनेट सेवा को भी ठप कर दी गई ..इस दौरान पुलिस ने भाजपा नेता अभय सिंह को हिरासत में लिया गया…सोमवार सुबह करीब 5 बजे पुलिस की एक टीम काशीडीह स्थित उनके आवास पर पहुंची और उन्‍हें हिरासत में लिया….जिसके बाद उनसे पूछताछ की गई और फिर उन्हें कोर्ट भेज दिया गया… आपको बता दें की भाजपा नेता अभय सिंह के साथ साथ 119 लोगों को नामजद बनाया गया… साथ ही पुलिस प्रशासन ने अभय सिंह को भीड़ का हिस्सा बताते हुए उनपर कई धाराएं भी लगाई है..जबकी बताया जा रहा है की पुलिस के पास किसी भी धाराओं का सबूत नहीं है…

 

मामले को लेकर अब भाजपा और प्रशासन आमने सामने

वही मामले पर सोमवार को भी माहौल तनावपूर्ण रहा… प्रशासन ने वही इस मामले को लेकर बाबूलाल मरांडी भी जमशेदपुर जाएंगे..क्योंकि हिरासत में लिये गए अभय सिंह को बाबूलाल मरांडी का करीबी माना जाता है…दूसरी तरफ घटना के जांच को लेकर भाजपा पार्टी ने आंतरिक जांच कमेटी बनाई है..कमेटी में जेबी तुबिद, लक्ष्मण टुडू, सांसद विद्युत वरण महतो और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी को शामिल किया गया है…इसके साथ ही मामले तो लेकर हिंदू संगठन का गुस्सा भी फुटता नजर आया…और वो बिष्‍ठुपुर थाने में जमकर नारेबाजी कर रहे नजर आए…

 

जमशेदपुर में बवाल के बाद धारा 144 लागू

घटना के बारे में बता दें रामनवमी के झंडे को अपवित्र किए जाने के मुद्दे पर बीते रविवार की रात को दो गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई… पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े…जिसके बाद हालात को काबू में किया जा सका…फिलहाल इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है… इस मामले में पुलिस ने 100 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया…
हालाकी जमशेदपुर में जहां दो गुटों में बवाल के बाद प्रशासन ने धारा 144 लगाकर माहौल को शांत किया है..वही दूसरी तरफ अब भाजपा के अभय सिंह को गिरफ्तार करके प्रशासन और भाजपा आमने सामने आ चुकी है..अब ये मामला किस ओर करवट लेगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा..