TMC विधायक जीवनकृष्ण के चुनाव ‘कार्यालय’ पर चला बुलडोजर

हाईकोर्ट ने दिया था कार्यालय को तोड़ने का आदेश

76

कोलकाताः कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर मुर्शिदाबाद जिले के बड़ंचा के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक जीवनकृष्ण साहा का कार्यालय तोड़ा गया। कार्यालय एक मंजिला मकान में था। उस मकान को भी तोड़ दिया गया।

टीएमसी सूत्र के मुताबिक, चुनाव के दौरान जीवनकृष्ण का कार्यालय उस मकान के भूतल में था। हालांकि, स्थानीय टीएमसी नेतृत्व के मुताबिक, भले ही पार्टी के कार्यकर्ता उस घर में बैठा करते थे लेकिन यह कोई कार्यालय नहीं था

तृणमूल के एकांश मुताबिक, बड़ंचा के अफ्रिका मोड़ इलाके में एक मंजिला मकान की पहली मंजिल पर जीवनकृष्ण का चुनाव कार्यालय था। गुरुवार सुबह करीब आठ बजे उस मकान को तोड़ा गया।

पांच बुलडोजरों ने मकान को ढहा दिया। हालांकि, स्थानीय तृणमूल नेता माहे आलम ने दावा किया कि उस मकान में कोई कार्यालय नहीं था। उन्होंने कहा, सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं के बैठने से कार्यालय नहीं बन जाता।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार बड़ंचा 2 नंबर ग्राम पंचायत की सत्ता पक्ष प्रमुख ज्योत्सना खातून के अनुयायियों ने बड़ंचा के अफ्रिका मोड़ में वह मकान बनाया था। विधानसभा चुनाव से पहले इस मकान को जीवनकृष्ण के चुनाव कार्यालय के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। बाद में, बड़ंचा के निवासी सफीउल रहमान ने निर्माण को अवैध बताते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

उन्होंने शिकायत की कि लोक निर्माण विभाग की जमीन पर वह निर्माण कार्य किया गया था। इस पर हाईकोर्ट में मामला दायर किया गया। कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने 24 मई को डिप्टी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस बल के साथ निर्माण को तोड़ना शुरू किया। हालांकि उस दिन तृणमूल प्रधान के बाधा डालने पर काम रुक गया था। उस घटना के करीब 2 हफ्ते बाद गुरुवार सुबह निर्माण को तोड़ दिया गया।

मुर्शिदाबाद जिला तृणमूल के कार्यवाहक अध्यक्ष अपूर्व सरकार ने कहा कि अगर कहीं भी अवैध निर्माण होता है तो प्रशासन उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा। पार्टी को इस मामले में कुछ नहीं कहना है।