रंगदारी न देने पर बरसाई गोलियां, बाल-बाल बचे

207

जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत गदरा के ड्राइवर कॉलोनी निवासी संतोष साहू पर पड़ोस के ही रहने वाले अपराधकर्मी टुकटुक उपाध्याय ने फायरिंग कर दी. इस घटना में संतोष साहू बाल-बाल बच गए. वही इस संबंध में संतोष ने थाना में लिखित शिकायत की है. बताया जाता है कि संतोष साहू पेंटिंग का काम करता है और उससे टुकटुक उपाध्याय ने दस हजार रुपये रंगदारी की मांग की थी. नहीं देने पर आरोपी ने उस पर फायरिंग कर दी. इस घटना के बाद जब संतोष ने टुकटुक के घर पहुंचकर उनके परिजनों को जानकारी दी. तो इसी दौरान पीछे से टुकटुक आ गया और संतोष से उलझ गया.  बहस के क्रम में उसने कमर से पिस्टल निकाल ली और फायरिंग करना शुरू कर दिया. संतोष ने किसी तरह भागकर अपने घर में घुस कर जान बचाई. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों को इकट्ठा होता देख टुकटुक उपाध्याय फरार हो गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक टुकटुक दोनों हाथ में दो पिस्टल लेकर फायरिंग कर रहा था. बताया जाता है कि टुकटुक उपाध्याय पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका है. वही पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया  है और अपराध कर्मी की तलाशी में छापेमारी कर रही है.

 

ये भी पढ़ें :  पलामू : नक्सली रविंद्र गंझू के ड्राइवर जुबैर अंसारी के घर NIA की रेड