बिहार से रांची आ रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 15 से ज्यादा लोग घायल, 3 की मौत

बिहार से झारखंड के बीच चल रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

218

रामगढ : जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुट्टूपालू घाटी में मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. बिहार के बख्तियारपुर से रांची आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बता दे की  इस सड़क हादसे में पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गये. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है. हादसे में मरने वाला पुलिसकर्मी रांची में ही पोस्टेड था. सड़क दुर्घटना की वजह से रांची-रामगढ़ का एक लेन घंटों तक जाम रहा. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. ब्रेक फेल होने के कारण ट्रेलर ने दूसरे लेन से आ रही बस को मारी टक्कर घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिहार के बख्तियारपुर से बस रांची आ रही थी. इसी दौरान दूसरे लेन पर रांची से आ रहे ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया, जिससे ट्रेलर अनियंत्रित हो गया. अनियंत्रित होने के बाद ट्रेलर ने डिवाइडर तोड़कर दूसरे लेन से रांची जा रही बस को टक्कर मार दी. जिससे बस घाटी में ही पलट गयी. साथ ही ट्रेलर भी घाटी में पलट गया और उसके परखच्चे उड़ गये. जिससे यह हादसा हुआ है. ट्रेलर पलटने से खलासी उसमें बुरी तरह फंस गया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

 

यह भी पढ़ें : 16 के ०वी का ट्रांसफार्मर चोरी हो जाने से लगभग 12 परिवार अंधेरे में रहने को विवश