हजारीबाग : पुलिस हिरासत से भागने के दौरान सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कानी बाजार मोहल्ला के व्यवसायी सुनील साव की मौत हो गई। हजारीबाग पुलिस ने चोरी के सामान खरीदने के आरोप में शनिवार को सुनील साव को हिरासत में लिया था। जिस दुकान में सामान बेचा गया था, उस दुकान में पुलिस जांच के लिए पहुंची थी।
पुलिस सामान खरीदने वाले से पूछताछ करने लगी। इसी बीच सुनील साव भागने लगा। भागने के दौरान वह दीवार फांदा, जिससे उसके कूल्हे की हड्डी टूट गयी। उसे सदर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से आरोग्यम हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
हालांकि, इस संबंध में एसपी मनोज रतन चौथे ने बताया कि पुलिस कस्टडी में भागने के क्रम में चोटिल सुनीव साव का इलाज के दौरान मौत होने की जानकारी मिली है। पुलिस कस्टडी से भागने में प्रथम दृष्टया पुलिसकर्मी की लापरवाही भी सामने आयी है।
मामले में नसीम और एएसआई सीमा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एसपी के अनुसार यदि परिजन अगर मामले में लिखित शिकायत करते है तो इसकी भी जांच कराई जायेगी।
यह भी पढ़ें – एटीएस की कार्रवाई में हथियार का सौदागर गिरफ्तार