कारोबारी विष्णु अग्रवाल आज फिर ED Office नहीं पहुंचे

251

रांची : झारखंड के कारोबारी विष्णु अग्रवाल आज भी ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे। उन्होंने ईडी को मेल कर यह बताया है कि, उनके घर में पूजा है इसलिए वह नहीं आ पाएंगे। इससे पहले भी विष्णु अग्रवाल बीमारी का हवाला देकर ईडी से मोहलत की मांग की थी। इसके बाद अब धार्मिक कार्यों के नाम पर समय की मांग की है। बता दें कि उन्हें 19 जुलाई को समन भेजकर हाजिर होने को कहा था। विष्णु अग्रवाल से दस्तावेज में जालसाजी कर जमीन की खरीद बिक्री के मामले में पूछताछ होनी है। यह उनका चौथा समन था। इससे पहले ईडी ने उन्हें 17 जुलाई को ईडी दफ्तर में आने को कहा था। लेकिन खुद को बीमार बताते हुए उन्होंने ईडी से 3 हफ्ते का वक्त मांगा था। ईडी ने उनके आवेदन पर विचार करने के बाद उन्हें चौथी बार समन जारी किया था। दरअसल, बिष्णु अग्रवाल को आज दिन में 11 बजे रांची स्थित ईडी कार्यालय में हाजिर होना था। आशंका जाहिर की जा रही थी कि तबीयत खराब होने का हवाला देकर वह फिर आने से इनकार कर सकते हैं लेकिन उन्हें घर में पूजा होने की बात कही है। जिसके बाद अब ईडी ने उन्हें 31 जुलाई को बुलाया है। ईडी ने विष्णु अग्रवाल को रांची स्थित ईडी कार्यालय आने का आदेश जारी किया है। मालूम हो कि, ईडी कारोबारी बिष्णु अग्रवाल से रांची से चेशायर होम रोड, पुगडू और सिरमटोली में सेना की जमीन सहित अन्य जमीनों की खरीद-बिक्री से जुड़े मामले में पूछताछ करना चाहती है। रांची के चेशायर होम रोड स्थित 1 एकड़ और सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की फर्जी दस्तावेजों के सहारे खरीद-बिक्री की जांच के सिलसिले में कारोबारी बिष्णु अग्रवाल का नाम भी सामने आया था। इस केस में पहले से ही रांची के डीसी छवि रंजन जेल में बंद है। इसके साथ ही कारोबारी अमित अग्रवाल भी जेल में हैं।

 

ये भी पढ़ें :  बांग्लादेशी घुसपैठ पर भिड़े भाजपा और झामुमो