संदेशखाली को हथियार बनाकर बीजेपी साधेगी पूरे देश की महिलाओं को

बारासात में पीएम मोदी के कार्यक्रम को पूरे देश में किया जाएगा प्रसारित

98

कोलकाताः संदेशखाली बीजेपी के लिए बस बंगाल का मुद्दा नहीं रह गया है। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी संदेशखाली को अपना ‘हथियार’ बनाकर लड़ना चाहती है। न सिर्फ बंगाल बल्कि पूरे देश में महिला वोटों को आकर्षित करने के लिए संदेशखाली को एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल करना चाहती है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ही नहीं, पार्टी के विभिन्न मोर्चों (शाखा संगठनों) के नेता भी संदेशखाली जाने की कोशिश कर रहे हैं।

दिल्ली से विभिन्न आयोगों के प्रतिनिधि भी आये हैं। प्रदेश भाजपा ने भी संदेशखाली में सोमवार से अगले शनिवार तक लगातार कार्यक्रम रखा है। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुधवार को होने वाली रैली भी शामिल है।

बीजेपी सूत्रों से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, मोदी बुधवार को बारासात में बैठक करने के लिए मंगलवार रात कोलकाता से ही रवाना होंगे। पार्टी का मकसद महिला वोटरों को इकट्ठा करना है। हालांकि, बारासात बैठक को लेकर न सिर्फ प्रदेश बीजेपी बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। बारासात में ‘महिला सम्मेलन’ की सफलता के लिए बीजेपी महिला मोर्चा की अखिल भारतीय अध्यक्ष बनथी श्रीनिवासन पहले ही राज्य में आ चुकी हैं। भाजपा के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा सोमवार को राज्य के दौरे पर पहुंचे। वह महिला मोर्चा की अखिल भारतीय प्रभारी भी हैं। उन्होंने बारासात में कार्यक्रम स्थल का भी दौरा किया और संगठनात्मक बैठकें कीं।

प्रदेश भाजपा सूत्रों ने पहले जानकारी दी थी कि संदेशखाली में ‘पीड़ित’ के रूप में शिकायत करने वाले लोग बारासात बैठक में उपस्थित हो सकते हैं। वे अपना चेहरा ढंककर मोदी का सामना करेंगी। हालांकि, बीजेपी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर ऐसा कोई दावा नहीं किया है। मोदी हाल ही राज्य में आये थे और उन्होंने आरामबाग और कृष्णानगर सभाओं में संदेशखाली के मुद्दे पर राज्य सरकार और तृणमूल पर हमला बोला था।

सूत्र के आधार पर बीजेपी नेतृत्व को लगता है कि बारासात में मोदी और ज्यादा हमलावर नजर आ सकते हैं। बारासात के बगल का लोकसभा क्षेत्र बशीरहाट है। संदेशखाली उसी का हिस्सा है। पार्टी को लगता है कि बारासात में संदेशखाली से मोदी ज्यादा आक्रामक हो सकते हैं। इसीलिए इस बैठक को ‘राष्ट्रीय कार्यक्रमों का मंच’ बनाने की योजना बनाई गई है।

महिला मोर्चा ने सोमवार से अखिल भारतीय स्तर पर ‘शक्तिबंधन’ नाम से कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत सोमवार को अलग-अलग राज्यों में ‘रन फॉर मोदी’ नाम से मैराथन का आयोजन किया गया। मंगलवार को मोर्चा ने पूरे देश में कार्यक्रम के तहत महिलाओं के बाइक मार्च की योजना बनाई है। कुल 4,123 विधानसभा क्षेत्रों में जुलूस की योजना है।

बारासात में मोदी के भाषण के साथ ही तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन भी हो जाएगा। महिला मोर्चा उस भाषण का पूरे देश में लाइव प्रसारण करना चाहती है। बीजेपी के संगठनात्मक जिला केंद्रों और मंडलों में कुल 5,257 स्थानों पर महिलाओं को संगठित किया जाएगा।

पूरे देश में तृणमूल बीजेपी की प्रतिद्वंद्वी नहीं है। लेकिन ममता बनर्जी पर हमला करने के लिए इतना प्रचार क्यों? इसके जवाब में बीजेपी नेताओं का कहना है कि केवल तृणमूल ही क्यों, उनके सहयोगी दल बंगाल में महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर चुप हैं। और हम कहना चाहते हैं कि मोदी जी के नेतृत्व में ही महिलाएं सुरक्षित हैं।’ बंगाल नेतृत्व पीएम मोदी की सभा को  सभी मंडलों को लाइव प्रसारण का आदेश दिया गया है।  हालांकि, पार्टी ने तय किया है कि मोदी की सभा में आसपास के जिलों से महिलाओं को लाया जाएगा।  बीजेपी की पहल पर सोमवार को यहां केंद्रीय ‘आईसीडीएस’ परियोजना कार्यकर्ताओं का सम्मेलन भी हुआ। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बैठक में लाना चाहती है।

इस कार्यक्रम में न सिर्फ महिलाएं दिखेंगी, बल्कि प्रधानमंत्री के मंच पर महिला मोर्चा का नेतृत्व भी रहेगा। महिला मोर्चा की अखिल भारतीय अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन और प्रदेश अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा के सुकांत या शुभेंदु के साथ प्रमुख वक्ताओं में शुमार होने की संभावना भी है।