कोलकातावासी को कल से गर्मी से मिलेगी राहत

अगले 2-3 दिनों में मानसून के पहुंचने की संभावना जतायी जा रही है

71

कोलकाता : भीषण आग के बाद दक्षिण बंगाल के ज्यादातर जिलों को शनिवार से ही राहत मिली चुकी है लेकिन कोलकातावासियों को अभी भी एक दिन और इंतजार करना पड़ेगा। मंगलवार से कोलकाता में बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, पुरुलिया, बीरभूम सहित पश्चिमी जिलों के कुछ स्थानों पर रविवार को लू चली जो कि सोमवार को जारी रहेगी। वहां अगले 2-3 दिनों में मानसून के पहुंचने की संभावना जतायी जा रही है।

मानसून पहले ही उत्तर में प्रवेश कर चुका है। छिटपुट बारिश लगभग हर दिन हो रही है। रविवार से मंगलवार तक भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जारी किया गया है। बाकी पांच जिलों में कम या ज्यादा बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन दक्षिण बंगाल के जिलों में छिटपुट बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर वज्रपात की संभावना है। दोनों 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, हावड़ा, कोलकाता, हुगली, पूर्वी बर्दवान, मुर्शिदाबाद, नदिया में इन दो दिनों में छिटपुट बारिश हो सकती है। 30 से 40 किमी की गति से तेज हवाएं चलेंगी।