कलकत्ता विश्वविद्यालयः 2700 छात्रों ने अब तक नहीं कराया रजिस्ट्रेशन

फरवरी में पहले सेमेस्टर की परीक्षा

147

कोलकाताः कॉलेजों में ग्रेजुएशन का पहला सेमेस्टर शुरू होने के बाद भी अनेक छात्र-छात्राएं अभी भी अनुपस्थित हैं। कलकत्ता विश्वविद्यालय में यह संख्या 2700 है।

फरवरी में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा है लेकिन इस कॉलेज के अधिकांश छात्रों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। इसे लेकर विवि प्रशासन चिंतित है। ऐसे में विवि ने निर्देश दिया है कि वे सभी छात्र-छात्राएं 10 जनवरी तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें।

इसे भी पढ़ेंः राज्यपाल करेंगे विश्वविद्याल के कुलपतियों के साथ बैठक

सूत्रों के मुताबिक पिछले साल 2022 के नवंबर में प्रथम वर्ष की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उसके बाद भी अब तक इतने छात्रों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है।

कलकत्ता विश्वविद्यालय के अधीन 140 कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि इन सभी छात्रों को ढूंढकर उनका रजिस्ट्रेशन कराया जाये। यदि वे उस अवधि के भीतर रजिस्ट्रेशन नहीं कराते हैं, तो उन्हें प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इधर, 2700 छात्रों की प्रवेश सूची में कॉलेज उन सभी छात्रों की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र या माइग्रेशन सर्टिफिकेट नहीं दिखा पा रहा। ऐसे में भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे है।

इस तरह का आरोप वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई के प्रदेश सचिव सृजन भट्टाचार्य ने लगाया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि तकनीकी दिक्कतों के अलावा अगर कोई प्रवेश पत्र या अन्य साक्ष्य नहीं देख पाता है तो उस मामले में भ्रष्टाचार हो सकता है। इससे पहले भी कॉलेज की सीटें बेचने का आरोप लगा है।

उधर, विभिन्न कॉलेजों ने दावा किया कि कई छात्रों ने ऑनलाइन प्रवेश के दौरान अपने अंक बढ़ाये थे लेकिन वास्तविक रिजल्ट जांचने से पता चलता है कि उनके अंक कम हैं।

कई प्राचार्यों के अनुसार अंतिम दिन कई छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे तो कइयों ने दूसरे कॉलेजों में प्रवेश ले लिया। इसके अलावा, कई विद्यार्थियों ने आर्थिक कारणों से प्रवेश के बाद भी पढ़ाई नहीं की। इसलिए उन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया होगा।