मकर संक्रांति के चलते कलकत्ता विवि ने स्नातक परीक्षा टाली

अब 9 फरवरी को होगी स्नातक की परीक्षा

286

कोलकाताः मकर संक्रांति की वजह से कलकत्ता विश्वविद्यालय में स्नातक परीक्षा टाल दी गयी है।

कलकत्ता विवि में 13 जनवरी से बीए, बीएससी के पांचवें सेमेस्टर की ऑनर्स और प्रमुख परीक्षाएं शुरू होने वाली थीं।

इसके अलावा उस दिन कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं भी होनी थीं, लेकिन मकर संक्रांति (14 जनवरी) को ध्यान में रखते हुए उन परीक्षाओं को टाल दिया गया है। अब ये परीक्षाएं 9 फरवरी को होंगी।

इसेे भी पढ़ेंः शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामलाःतापस से एक बार फिर CBI ने की गहन पूछताछ

स्नातक की परीक्षा टाले जाने के बारे में कलकत्ता विश्वविद्यालय ने बताया कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति है। इसके एक दिन पहले यदि परीक्षा सूची रखी गयी तो अभ्यर्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

गंगासागर मेला दक्षिण 24 परगना जिले के सागरद्वीप में आयोजित होता है। जहां देश-विदेश से लाखों लोग पवित्र स्नान करने आते हैं।

उस समय, राज्य सरकार द्वारा शरणार्थियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए सार्वजनिक और निजी परिवहन का उपयोग किया जाता है।

ऐसी स्थिति में यदि परीक्षा की तारीख 13 जनवरी रखी जाती है तो अभ्यर्थियों को आने-जाने में दिक्कत हो सकती है। इसलिए स्नातक की परीक्षा की तारीख बदल दी गई है।