जोर से हॉर्न बजाने वाले वाहनों को चिन्हित करने के लिए लगेगा कैमरा
पुलिस वसूलेगी जुर्माना, 100 की जगह 1000 रुपये होगी राशि
कोलकाता : महानगर कोलकाता में दिन ब दिन ध्वनि प्रदूषण बढ़ती जा रही है। ध्वनि प्रदूषण का एक बहुत बड़ा कारण गाड़ियों का हॉर्न भी है। गाड़ियों की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है। गाड़ियों की बढ़ती संख्या के बीच ध्वनि प्रदूषण से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। खासकर देखा जा रहा है कि अस्पतालों के बाहर और नो साइलेंस जोन में जोर- जोर से हॉर्न बजाया जा रहा है।
ये तस्वीरें आजकल आम हो गयी है। तेज आवाज से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। ड्राइवरों को पता होने के बाद भी वे बेवजह जोर- जोर से हॉर्न बजाते हैं। इन पर लगाम कसने के लिए अब परिवहन विभाग और पुलिस भी तत्पर हो गयी है। परिवहन विभाग की तरफ से पुलिस को कैमरा लगाने को कहा गया है, जिससे जोर – जोर से हॉर्न बजाने वाले वाहनों को चिन्हित किया जायेगा और जुर्माना वसूला जायेगा।
इसे भी पढ़ें : एक ही घर में बसा है भारत- बांग्लादेश
100 की जगह 1000 रुपये वसूला जा रहा जुर्माना
वाहनों के ड्राइवर द्वारा जोर – जोर से हॉर्न बजाने के खिलाफ पुलिस की तरफ से कई कदम भी उठाये जाते हैं। ड्राइवरों को साइलेंस जोन व अस्पतालों के बाहर हॉर्न नहीं बजाने को लेकर जागरुकता अभियान भी चलाया जाता है और केस भी दर्ज होते हैं लेकिन बावजूद इसके ड्राइवर हॉर्न बजाते हैं। इस बाबत अब पुलिस की तरफ से ठोस कदम उठाया जा रहा है। अब जुर्माने की राशि 100 की जगह 1000 रुपये कर दी गयी है।
हॉर्न बजाने वाले वाहनों को चिन्हित करने के लिए लगेंगे कैमरे
अक्सर ट्रैफिक सार्जेंट को यह चिन्हित करने में परेशानी होती है कि किस वाहन ने हॉर्न बजाया है। इस बाबत पुलिस कैमरा लगाने वाली है। इसकी जानकारी परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने दी है। परिवहन मंत्री ने बताया, इस समस्या के समाधान के लिए पुलिस एकूयास्टिक (ध्वनिक) कैमरा लगायेगी। इस कैमरा से ये पता चल जायेगा कि कौन सी गाड़ी से तेज आवाज आ रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए परिवहन विभाग की तरफ से पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।