तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज

केसीआर की बेटी कविता पर दिया था विवादित बयान

92

हैदराबाद : तेलंगाना में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले वहां की राजनीति माहौल काफी गर्माया हुआ है। एक तरफ जहां केसीआर की बेटी कविता से ईडी आज पूछताछ कर रही है तो दूसरी तरफ तेलंगाना सरकार ने बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। आज ही तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय कुमार के खिलाफ हैदराबाद के बंजारा हिल्स थाने में आईपीसी की धारा 504 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
लेकिन ये पहली बार नहीं है जब बंदी संजय कुमार पर इस प्रकार के आरोप लगे हो इससे पहले भी कई आरोप इन पर लग चुके हैं। कुछ दिन पहले ही बीआरएस नेताओं ने पार्टी एमएलसी और तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी के कविता के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर बंदी संजय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

इसे भी पढ़ेंः बेहोश हुई तेजस्वी यादव की धर्मपत्नी !

तेलंगाना में बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय कुमार लगातार तेलंगाना सरकार और केसीआर के खिलाफ हमलावर रहे हैं। बंदी संजय की टिप्पणी का बीआरएस कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध किया है। शनिवार को ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम की मेयर विजयलक्ष्मी गडवाल के साथ बीआरएस कार्यकर्ताओं ने बंदी संजय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

दरअसल, कुछ दिन पहले बंदी संजय कुमार से संवाददाताओं ने सवाल किया था कि क्या के कविता को गिरफ्तार किया जाएगा। इस सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी नेता ने कहा था कि उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी तो क्या किस करेंगे। इस बयान के बाद से लगातार बीआरएस के कार्यकर्ता उनपर हमलावर हो गए थे और महिला विरोधी करार दिया था।