HC पहुंचा मामला, सीबीआई जांच की मांग

हावड़ा में रामनवमी पर हिंसा

105

कोलकाताः हावड़ा के शिवपुर में रामनवमी में हिंसा का मामला अब कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंच गया है। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के वकीलों ने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में इस मुद्दे को उठाया।

मौके पर केंद्रीय बलों की तैनाती और सीबीआई जांच की मांग की गई है। खंडपीठ ने मुकदमा दायर करने की अनुमति दी। मामले पर सोमवार को सुनवाई की संभावना है।

इस घटना को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और बीजेपी आमने-सामने हैं।

बता दें, गुरुवार को हावड़ा के शिवपुर और सांकराइल में रामनवमी के जुलूस के दौरान जमकर हंगामा मचा था। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था लेकिन इसके बावजूद जमकर हिंसा हुई।

प्रदेश बीजेपी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ममता बनर्जी का दावा है कि उन्होंने मार्ग क्यों बदल दिया और विशेष रूप से एक समुदाय को निशाना बनाने और हमला करने के लिए अनधिकृत मार्ग क्यों अपनाया? भाजपा का कहना है कि सीएम दोनों मायने में झूठ बोल रही हैं। अनुमति हावड़ा मैदान तक थी और वहां जाने के लिए एक ही रास्ता है। कौन पत्थरबाजी कर रहा है, यह दिख रहा है।

बता दें, हिंसा की खबर मिलने के बाद भारी पुलिस बल इलाके में पहुंच गया था। पूरे इलाके में दंगा नियंत्रण बलों को भी तैनात किया गया है। सीएम ममता बनर्जी ने गुरुवार को कोलकाता के रेड रोड के धरना मंच से रामनवमी जुलूस के आसपास के क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की थी।

आरोप है कि हावड़ा के शिवपुर में गुरुवार को जुलूस के कुछ दूर जाने पर कथित तौर पर बम फेंके गए थे। कई लोगों के घायल होने की खबर है। जगह-जगह आग लगाकर विरोध शुरू हो गया था। कई कारों में तोड़फोड़ की गई थी।

इस बीच, हावड़ा के शिवपुर और सांकराइल इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस के साथ-साथ इलाके में रैफ भी तैनात है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है।