पुणेः शरद पवार के बेहद करीबी और महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा नाम जितेंद्र म ने ऐसा बयान दिया है जिससे महाराष्ट्र में राजनीति गरमाई हुई है। उन्होंने भगवान राम को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि भगवान राम शाकाहारी नहीं थे, वह मांसाहारी थे। 14 साल तक जंगल में रहने वाला व्यक्ति शाकाहारी भोजन खोजने के लिए कहां जाएगा। क्या यह सही है या नहीं…
आव्हाड के बयान के बाद बीजेपी पूरी तरह से हमलावर हो गई है। इसके अलावा कई धर्मगुरूओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। भाजपा ने तो पवार गुट के नेता के बयान की कड़ी निंदा तक की। हालांकि, मामले को बढ़ता देख जितेंद्र आव्हाड ने माफी भी मांग ली, लेकिन यह मामला इतने में ही नहीं थमा और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। पुणे की विश्रामबाग पुलिस ने जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज किया।
On a complaint by Pune BJP chief Dheeraj Ghate, Pune Police have registered an FIR against NCP Leader (Sharad Pawar faction) Jitendra Awhad over his controversial remarks on Lord Ram. FIR registered at Vishrambaugh Police station under IPC section 295 A (deliberate and malicious… https://t.co/PyCMlqU7h5
— ANI (@ANI) January 5, 2024
जितेंद्र आव्हाड ने मांगी मागते हुए कहा था कि मैं किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था। हालांकि, भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा था यह नेता जानबूझकर हिंदू-देवी देवताओं का अपमान करते हैं।