हॉर्स ट्रेडिंग मामले में ADG अनुराग गुप्ता और अजय कुमार पर अब नहीं चलेगा केस

50

रांची: राज्यसभा चुनाव-2016 से जुड़े हॉर्स ट्रेडिंग मामले में आरोपी तत्कालीन एडीजी अनुराग गुप्ता और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रेस सलाहकार अजय कुमार को राहत मिल गयी है. अपर न्यायाधीश प्रकाश झा की अदालत ने राज्यसभा चुनाव-2016 में खरीद-फरोख्त से संबंधित जगन्नाथपुर थाने में दर्ज मामले में दाखिल क्लोजर रिपोर्ट पर सुनवाई की. मामले में शिकायतकर्ता गृह विभाग के अपर सचिव अविनाश चंद्र ठाकुर ने अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि मामले में झारखंड पुलिस का अनुसंधान सही था. श्री ठाकुर ने जगन्नाथपुर पुलिस द्वारा दायर क्लोजर रिपोर्ट पर कोई आपत्ति नहीं जताई. इसके बाद कोर्ट ने मामले में पुलिस की ओर से पेश की गई क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया और मामले को बंद करने का आदेश दिया.रांची पुलिस ने पहले ही दोनों को क्लीन चिट दे दी थी. मामले के जांच अधिकारी ने सबूतों की कमी का हवाला देते हुए अदालत से मामले को बंद करने का अनुरोध किया था, जिस पर अदालत ने शिकायतकर्ता को मामले का पक्ष जानने के लिए नोटिस जारी किया था.

 

ये भी पढ़ें : शादी के एक महीना के अंदर ही पति को छोड़कर भागी महिला, पति ने खदेड़कर पकड़ा, जानें पूरा मामला