मवेशी तस्करी मामलाः ईडी ने किया अणुव्रत की बेटी सुकन्या को दिल्ली तलब

बाप-बेटी से आमने-सामने की हो सकती है पूछताछ

85

कोलकाता / नई दिल्ली : मवेशी तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अणुव्रत मंडल को दिल्ली ले जाकर अपनी हिरासत में ले लिया है। अब बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के अध्यक्ष अणुव्रत की बेटी सुकन्या मंडल को भी दिल्ली में तलब किया गया है। ईडी सूत्रों के मुताबिक, सुकन्या, अणुव्रत के पर्सनल अकाउंटेंट मनीष कोठारी समेत कई लोगों को तलब किया गया है।

ईडी अणुव्रत को कुछ दिन और अपनी हिरासत में रखकर पूछताछ करना चाहता है।

इसे भी पढ़ेंः भर्ती भ्रष्टाचार मामला : ग्रुप ‘सी’ के कार्यरत 842 लोगों की नौकरी गई

सूत्रों के अनुसार, मवेशी तस्करी के रुपये कहां गये, इस संबंध में अभी तक अणुव्रत से पूछताछ नहीं की गई है। मवेशी तस्करी मामले में केंद्रीय एजेंसी को मिले दस्तावेजों के आधार पर टीएमसी नेता से पूछताछ करने की जरूरत है।

इस बीच, ईडी को मवेशी तस्करी के सरगना इनामुल हक, अंगरक्षक सहगल हुसैन से पूछताछ कर प्राप्त जानकारी और दस्तावेजों के आधार पर अणुव्रत से पूछताछ की जायेगी।

सूत्रों ने दावा किया कि खासकर अणुव्रत की इतनी बड़ी संपत्ति कहां से आई, इसके दस्तावेज दिखाकर पूछताछ की जा सकती है। इन तमाम अटकलों के बीच ईडी ने अणुव्रत की बेटी सुकन्या को दिल्ली तलब किया है।

बता दें, अणुव्रत की गिरफ्तारी के बाद सुकन्या को सीबीआई ने पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था। सीबीआई सूत्रों का दावा है कि उस वक्त उनसे भारी संपत्ति के बारे में पूछा गया था लेकिन वह इस सवाल को टाल गई थी।

सुकन्या ने बताया था कि उन सभी सवालों का जवाब उनके पिता अणुव्रत और अकाउंटेंट ही दे सकते हैं। ईडी सूत्रों के मुताबिक, इस बार अणुव्रत और उनकी बेटी सुकन्या को आमने-सामने बैठाकर उन सभी सवालों को सामने रखकर पूछाताछ की जायेगी। ईडी को लगता है कि इससे मवेशी तस्करी की काफी गुत्थी खुल जाएगी।