सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से पूछे तीखे सवाल…

649

झारखंड : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर राजनीति गरमा गई है। मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है। आज उसे कोर्ट में भी पेश किया जाना है। इससे पहले सिसोदियो को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पूछताछ के लिए जाते वक्त मनीष सिसोदिया ने कहा था कि मुझे लगता है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। जहां एक ओर इस पूरे प्रकरण को लेकर दिल्ली में बवाल हो रहा है। वहीं, दूसरे राज्यों से भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे लोकतंत्र को दबाने की बेशर्म कोशिश करार दिया है। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लोकतंत्र की आवाज दबाने की बेशर्म कोशिश बताते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री की गिरफ्तारी बेहद निराशाजनक है।

 

 

यह भी देखें: दिल्ली हाईकोर्ट ने अग्निपथ योजना को ठहराया सही

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई राज्य सरकारों पर हमला करने और उनकी आवाज दबाने की बेशर्म कोशिश है। सीएम हेमंत ने कहा कि विशेष रूप से उन लोगों को निशाना बनाया जा रहा है जो हाशिए पर पड़े लोगों और उनके मुद्दों के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री खुद उन राजनेताओं में से एक हैं, जिन्हें हाल के दिनों में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जांच या पूछताछ का सामना करना पड़ा है। दरअसल, साहिबगंज में 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 17 नवंबर, 2022 को ईडी के रांची कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सार्वजनिक मंचों पर कहते रहे हैं कि जिन राज्यों में बीजेपी चुनावी राजनीति में हार जाती है, वहां राज्यपाल या केंद्रीय एजेंसियों के सहारे चुनी हुई सरकारों को परेशान करती है। बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सह शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद रविवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। सिसोदिया को आज दोपहर 2 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाना है। बता दें कि सिसोदिया की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी और दिल्ली के बीच सियासत गरमा गई है। बता दें कि मनीष सिसोदिया से इस संबंध में 17 अक्टूबर 2022 को भी पूछताछ हो चुकी है।