CBI Custody Death : सीबीआई पहुंची बगटुई गांव, लालन की पत्नी का लिया बयान

बगटुई गांव को पाट दिया गया है सीसीटीवी कैमरे से

93

कोलकाता / बीरभूम: बीरभूम जिले के रामपुरहाट स्थित सीबीआई के अस्थायी कैंप में बगटुईकांड के मुख्य आरोपी लालन शेख की मौत के मामले की जांच के लिए सीआईडी की टीम शुक्रवार को बगटुई गांव पहुंची।

यहां सीआईडी की टीम ने लालन शेख की पत्नी रेशमा बीबी से पूछताछ की और उसका बयान दर्ज किया। सीआईडी सूत्रों ने बताया कि सीआईडी के डीएसपी रैंक के अधिकारी रेशमा बीबी के घर पहुंचे और उसका बयान दर्ज किया। पूछताछ में सीआईडी ने रेशमा से उन आरोपों के बारे में विस्तार से जानकारी ली जो उसने घटना के बाद सीबीआई पर लगाये थे।

गौरतलब है कि लालन की मौत के बाद ही लालन की पत्नी ने सीबीआई पर कई आरोप लगाये गये हैं। उसके आरोप के अनुसार, सीबीआई ने हार्ड डिस्क के लिए उसके पति लालन शेख को शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया था।

इतना ही नहीं सीबीआई पर हार्ड डिस्क के बदले 50 लाख रुपये मांगने का भी रेशमा ने आरोप लगाया है।  इसके साथ ही लालन शेख पर लॉकआप में टार्चर को लेकर भी रेशमा लगातार सीबीआई पर आरोप लगा रही है। इन्हीं आरोपों को लेकर सीआईडी ने रेशमा का बयान दर्ज किया।

इसे भी पढ़ेंः BBL 2022: एडिलेड स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों ने रचा इतिहास

मालूम हो कि गुरुवार को ही बगटुईकांड के अन्य आरोपी जहांगीर शेख से रामपुरहाट के जेल में जाकर सीआईडी की टीम ने पूछताछ की और उसका बयान रिकॉर्ड किया था। दरअसल, लालन शेख के साथ ही जहांगीर को गिरफ्तार किया गया था।

जहांगीर और लालन शेख को सीबीआई को अस्थायी कैंप के लॉकआप में एक साथ रखा गया था। एक तरह से जहांगीर घटना का प्रत्यक्षदर्शी भी है। जहांगीर को सीबीआई ने हिरासत की अवधि समाप्त होने पर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया था जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। लालन शेख की मौत के मामले की जांच में सीआईडी की टीम जहांगीर से पूछताछ करना चाहती थी।

इस बाबत सीआईडी ने जहांगीर से पूछताछ करने के लिए गुरुवार को रामपुरहाट महकमा कोर्ट में आवेदन किया था। सीआईडी के आवेदन पर कोर्ट ने सशर्त अनुमति दी थी कि पूछताछ के समय वीडियोग्राफी करना होगा और उस वीडियो को हाईकोर्ट में जमा करना होगा।

वहीं अनुमति मिलने के बाद ही सीआईडी की टीम जेल पहुंची और जहांगीर का बयान दर्ज किया था।

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर से मिली सीआईडी की टीम

वहीं, लालन के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर से सीआईडी की टीम ने शुक्रवार को मुलाकात की। दरअसल, बुधवार को लालन शेख का पोस्टमार्टम किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ये साफ हो जायेगा कि लालन की हत्या हुई थी या उसने खुदकुशी की है।

इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पोस्टमार्टम के बारे में जानने के लिए सीआईडी की होमिसाइड की टीम ने उक्त डॉक्टर से मुलाकात की और प्राथमिक राय जानने की कोशिश की। हालांकि प्राथमिक राय में सीआईडी को क्या पता चला इस बारे में सीआईडी अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

सीसीटीवी से बगटुई गांव की हो रही है निगरानी

गत 21 मार्च के बाद से ही बीरभूम जिले का बगटुई गांव लगातार सुर्खियों में रहा है। टीएमसी नेता व उपप्रधान भादू शेख की हत्या के बाद बगटुई गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था और बदला लेने के लिए महिला व बच्चे सहित 10 लोगों को जिंदा जला दिया गया था।

इस नरसंहार की घटना की जांच रिपोर्ट हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंपी है। उसी मामले की जांच में सीबीआई ने कई गिरफ्तारियां की। मगर, सोमवार को मुख्य अभियुक्त लालन शेख की मौत के बाद बगटुई गांव एक बार फिर उबलने लगा है।

बगटुई गांव में फिर से कोई अनहोनी घटना ना घटे, इसके लिए पूरे गांव को सीसीटीवी कैमरे से पाट दिया गया है। गांव की हर गतिविधियों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही जिस जगह पर लालन शेख को दफनाया गया है, उस जगह पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है।

दरअसल, हाईकोर्ट की अगली सुनवाई 21 को है। ऐसे में पहले हाईकोर्ट ने दूसरी बार पोस्टमार्टम करने का निर्देश देने के बाद उसे बाद में रद्द कर दिया था, लेकिन आगामी 21 दिसंबर की सुनवाई में ये फैसला बदला जाये और फिर से पोस्टनार्टम की अनुमति मिले इसी उम्मीद में यहां कब्र की निगरानी की जा रही है।

वहीं दूसरी तरफ लालन की पत्नी रेशमा बीबी ने गुरुवार को ही लालन के शव की दूसरी बार पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया था। रेशमा बीबी ने साफ कह दिया था कि उसके पति के शव के साथ वह और अत्याचार करने नहीं दे सकती है।

वैसे भी उसके पति के साथ पहले ही काफी अत्याचार हो गया है। उसने आरोप लगाया है कि उसके पति की हत्या की गयी है और उसे इंसाफ चाहिए।