CBI Raid Rabri House: राबड़ी आवास पहुंची सीबीआई की टीम

आरजेडी ने बीजेपी पर बोला हमला

147

 

पटना: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ वीरही है. राबड़ी आवास (Rabri Devi House) में सीबीआई (CBI) की टीम छापेमारी के लिए पहुंची है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी इस दौरान मौजूद हैं. तेजस्वी यादव भी इसी आवास में रहते हैं. अभी यह साफ नहीं हो सका है कि सीबीआई की टीम किस मामले में पहुंची है क्योंकि दो-दो मामले चल रहे हैं. कितने अधिकारियों की टीम अंदर गई है अभी यह साफ नहीं हो सका है. सुबह-सुबह टीम राबड़ी आवास पहुंची है.लैंड फॉर जॉब स्कैम मामला. यानी जमीन के बदले नौकरी दी गई थी. लालू, राबड़ी और मीसा को राउज एवेन्यू कोर्ट से समन जारी हुआ था. सीबीआई की चार्जशीट पर कोर्ट ने 15 मार्च को पेश होने को कहा था, लेकिन उससे पहले ही सीबीआई की टीम राबड़ी आवास पहुंच गई है. फिलहाल किस मामले में आज सोमवार की सुबह सीबीआई की टीम आई है यह अभी साफ नहीं हो पाया है.आरजेडी ने बीजेपी पर बोला हमलाजेडी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह तो सब लोग जानते हैं कि लगातार सभी विपक्षी दलों को किस तरह से केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से इसको (सीबीआई) तोता बनाकर बीजेपी इसका दुरुपयोग कर रही है. आईटी, ईडी, सीबीआई को तो हमलोग कहते हैं कि ये बीजेपी के तीन जमाई हैं. फिलहाल किस लिए टीम पहुंची है इसकी जानकारी नहीं है.