दिल्ली में सरकारी कर्मचारी के ठिकानों पर CBI की ताबड़तोड़ छापेमारी

197

नई दिल्ली/रांची : केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को करीब 19 ठिकानों पर छापेमारी की. CBI ने ये छापेमारी दिल्ली, चंडीगढ़, पंचकुला, गुरुग्राम, सोनीपत और गाजियाबाद सहित 19 जगहों पर की है. ये छापेमारी जल शक्ति मंत्रालय के तहत आने वाली वैपकोस वॉटर एंड पावर कंसल्टेंसी के पूर्व सीएमडी राजेंद्र कुमार गुप्ता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई. बताया जा रहा है की CBI ने उनके और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आज 20 करोड़ रुपए नकद ज़ब्त किए हैं. इसके साथ ही कई तरह के दस्तावेजस, जेवर सहित कई और चीजे छापेमारी के दौरान ईडी ने जब्त किये है. बता दें की पूर्व सरकारी कर्मचारी पर आरोप है की उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति है. वही उनके ठिकाने पर छापेमारी के दौरान 20 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई.

 

ये भी पढ़ें : शिक्षिका शिवकुमारी आल्डा के सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार एवं बच्चों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन