रांची : चिट फंड कंपनी से जुड़े मामले की जांच करने सीबीआई कर रही है। इस मामले की जांच के लिए सीबीआई की छह सदस्यीय टीम मंगलवार को गिरिडीह पहुंची है।
सीबीआई की टीम गिरिडीह में ओमिशा एग्री इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड और इसके निदेशकों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों में दर्ज मामले की जांच करेगी।
सीबीआई की टीम इंस्पेक्टर मुकुंद कुमार कर्ण की नेतृत्व में पहुंची है। टीम 16 दिसंबर तक गिरिडीह रहकर जांच करेगी। इस मामले को लेकर सीबीआई ईओ-6 ऑफिस
रांची में आईपीएस की धारा 406, 420, 467 और 34 के तहत केस संख्या 04(5)/2021-ईओ 6-आर दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक साल 2012 से 2015 तक गिरिडीह जिले में संचालित चिट फंड कंपनी ओमिशा एग्री इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड में निवेश करने वाले सभी निवेशकों और एजेंटों से सीबीआई की टीम मिलेगी।
निवेशकों और एजेंटों से निवेश से संबंधित दस्तावेज लेगी। सीबीआई की टीम गिरिडीह के नया परिसदन भवन में रूकी हुई है।
गिरिडीह पहुंचे के बाद मंगलवार की दोपहर तक सीबीआई के समक्ष कई निवेशक पहुंचे और अपने निवेश से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराया। इस दौरान सीबीआई के अधिकारियों ने निवेशकों से कई अहम जानकारी भी ली है।
यह भी पढ़ें – करंट लगने से हाथी की मौत