समीर वानखेड़े मामले में शाहरुख खान से पुछताछ करेगी सीबीआई

104

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ दर्ज उगाही के मामले में सीबीआई जल्द ही बॉलीवूड मेगास्टार शाहरुख खान, उनके बेटे आर्यन खान और मैनेजर पूजा ददलानी से पूछताछ कर बयान दर्ज कर सकती है। जानकारी के अनुसार एनसीबी विजिलेंस की रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि आर्यन खान को छोड़ने के लिए उनके पिता शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये मांगे गये थे। बाद में ये सौदा 18 करोड़ रुपये में तय हुआ था। बताया जा रहा है कि पहली किस्त के तौर पर 50 लाख रुपये लिये गए थे।

बता दें कि ड्रग्स केस में उगाही के आरोपों की जांच कर रही सीबीआई ने आंशिक रूप से मई में ही समीर वानखेड़े से पूछताछ कर चुकी है। हालांकि औपचारिक रूप से उसे पूछताछ करने के लिए जांच एजेंसी अदालत के आदेश का इंतजार कर रही है। कारण बॉम्बे हाई कोर्ट से वानखेड़े को 23 जून तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत मिली हुई है। अब जब अंतरिम राहत खत्म होने की तारीख नजदीक आ गई है तो जांच एजेंसी फिर एक्टिव हो गई है। खबर अपडेट हो रही है।