CBI Raid : छापेमारी के दौरान सीबीआई को खिलाई गई चॉप-मुड़ी

112

नदिया : शिक्षा भर्ती भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने नदिया के तेहट्टा के विधायक तापस साहा के घर पर छापेपारी की। दूसरी तरफ विधायक सीबीआई की खातिरदारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जानकारी के अनुसार विधायक तापस साहा ने घर आए सीबीआई अधिकारियों के लिए दोपहर में चॉप-मुड़ी की व्यवस्था की। उल्लेखनीय है कि कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने शुक्रवार दोपहर तृणमूल विधायक तापस साहा के घर पर छापेमारी की। उनके साथ केंद्रीय सेना के जवान भी मौजूद रहे। जांचकर्ताओं ने पहले घर में प्रवेश किया और सामने के दरवाजे को बंद कर दिया। इसके बाद विधायक के घर की तलाशी ली और फिर पूछताछ का सिलसला शुरू हुआ। तापस के परिजनों ने बताया कि सीबीआई अधिकारियों के लिए चाय, चॉप और मुड़ी का इंतजाम किया गया।

इसे भी पढ़ें : CBI ने J&K के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक को किया तलब !

गौरतलब है कि मुर्शिदाबाद के बड़चा के तृणमूल विधायक जीवनकृष्ण साहा को शिक्षा भर्ती भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने पिछले सोमवार को करीब 64 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद जीवन के करीबी तापस के घर सीबीआई अफसरों के लिए चॉप-मुड़ी का इंतजाम किया गया था। बता दें कि उच्च न्यायालय ने पिछले मंगलवार को तापस के खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश दिया था। उस निर्देश के बाद विधायक ने कहा कि वह जांच में सहयोग करेंगे। सीबीआई के छापे के बाद तापस ने कहा कि सीबीआई जो भी पूछना चाहती है, पूछ सकती है। वे सभी सवालों का जवाब देंगे। जांच से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। वे हर तरह का सहयोग कर रहे हैं और करेंगे।