CBI कोलकाता में बढ़ाएगा अपने लॉकअप की संख्या

निजाम पैलेस और साल्टलेक इलाके में केंद्रीय जांच एजेंसियों के कार्यालय हैं।

102

कोलकाता: सीबीआई कोलकाता में अपने लॉकअप की संख्या बढ़ाएगा। केंद्रीय जांच एजेंसी बंगाल में सारधा चिटफंड घोटाला, नारद स्टिंग आपरेशन कांड, मवेशी तस्करी कांड, विधानसभा चुनाव बाद हुई हिंसा, शिक्षक भर्ती घोटाला समेत विभिन्न मामलों की तफ्तीश कर रही है। इन मामलों में बहुत सी गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं।

जिस तादाद में गिरफ्तारियां हो रही हैं, आरोपियों को अपनी हिरासत में रखने के लिए सीबीआई के पास उस तादाद में लाकअप नहीं हैं इसलिए अब इनकी संख्या बढ़ाने के लिए कदम उठाया जा रहे हैं।

गौरतलब है कि, एक समय ऐसा भी था, जब कोलकाता में सीबीआई का अपना कोई लॉकअप नहीं था।

सारधा चिटफंड घोटाले से पहले सीबीआई को किसी को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ करने के मामले कम ही हैं लेकिन बंगाल में पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह से विभिन्न मामलों की जांच का जिम्मा सीबीआइ को सौंपा गया है, उसे देखते हुए लाकअप की जरुरत भी बढ़ गई है। सीबीआई कोलकाता में अपना कार्यालय खोलना चाहती है।

वर्तमान में महानगर के निजाम पैलेस और साल्टलेक इलाके में केंद्रीय जांच एजेंसियों के कार्यालय हैं। सीबीआई के एक अधिकारी ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया कि लॉकअप की कमी के कारण विभिन्न मामलों के आरोपियो को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में काफी समस्या हो रही है।

इसका निवारण जरुरी है। अधिकारियों का कहना है कि जब लाकर उपलब्ध रहेंगे तो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करना आसान होगा। अभी रिमांड बढ़ने पर आरोपी को कहां रखा जाए, इसको लेकर समस्या होने लगती है। अभी लॉकरों की संख्या भी सीमित ही है जबकि जांच कई मामलों की करनी पड़ रही है।