सिसोदिया से CBI की पूछताछ जारी, AAP के कई नेता दिल्ली पुलिस के हिरासत में

सीबीआई की टीम मनीष सिसोदिया से दो घंटे से पूछताछ कर रही है।

107

नई दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सीबीआई कार्यालय पहुंच चुके हैं। हालांकि सीबीआई कार्यालय से पहले वह पार्टी नेताओं के साथ राजघाट गए थे। वहां उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर माथा टेका।

यह भी पढ़े: पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ कैदी, सिपाही निलंबित

इसके बाद उन्होंने सीबीआई कार्यालय का रुख किया। उधर, मनीष सिसोदिया की पेशी के दौरान हंगामे की आंशका को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह को उनके घर में ही नजरबंद कर दिया है। वहीं सीबीआई कार्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर सघन नाकाबंदी कर दी गई है। इसके साथ ही वहां धारा 144 लागू कर दी गई है।

घर से निकलते समय मनीष सिसोदिया ने कहा कि आबकारी घोटाले में जांच कर रही सीबीआई को पहले भी उन्होंने पूरा सहयोग किया है और आज भी वह अपनी जानकारी के मुताबिक रह सवाल का जवाब देंगे। वहीं दूसरी ओर पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने मनीष सिसोदिया की पेशी को लेकर सीबीआई और बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि मनीष सिसोदिया पर लगाए गए आरोप ना केवल झूठे हैं, बल्कि हास्यास्पद भी हैं। यह बीजेपी की साजिश है और इसमें सिसोदिया को गिरफ्तार करने की योजना है।

वहीं सीबीआई (CBI) हेडक्वार्टर के पास प्रदर्शन कर रहे करीब 50 आम आदमी पार्टी नेताओं को हिरासत में लिया गया है। इन सभी को बस में बैठाकर पुलिस ले गई है, हिरासत में लिए गए नेताओं में आम आमदी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी हैं।

सीबीआई की टीम मनीष सिसोदिया से दो घंटे से पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरी तरफ सड़क पर आप के कार्यकर्ता उतर आए हैं, आप के कार्यकर्ता जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

वहीं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी जी की गुंडागर्दी चरम पर है। गुंडागर्दी की हद हो गई है, लेकिन न हम डरेंगे, न हम झुकेंगे।

सीबीआई हेडक्वार्टर के सामने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं। कार्यकर्ताओं के साथ राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी धरने पर बैठ गए हैं। प्रदर्शन को देखते हुए सांसद संजय सिंह सहित कई आम आदमी पार्टी के नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

वहीं इस पूरी घटना पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मनीष जी आप सत्य की लड़ाई लड़ रहे हो। पूरा देश आपके साथ है। लाखों बच्चों का प्यार आपके साथ है। भगत सिंह जी कहते थे कि.. इस कदर जानती है मेरी तबीयत को मेरी कलम.. कि इश्क़ भी लिखता हूं तो इनकलाब लिखा जाता है हम सब शिक्षामंत्री इनकलाबी के साथ है। आप नेत्री आतिशी ने कहा कि आबकारी घोटाले में मनीष सिसोदिया सीबीआई को पूरा सहयोग देंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जोर देकर कहा कि यह एक ‘कट्टर ईमानदार’ पार्टी हैं। उन्होंने कहा कि बीते आठ साल में आप नेताओं के खिलाफ लगभग 150 से 200 मामले दर्ज हुए हैं। बावजूद इसके वह अब तक एक रुपये का भ्रष्टाचार साबित नहीं कर पाया है केंन्द्र।