दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई (cbse) की 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस साल की cbse बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में बैठे विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए इनमें से किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है – cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, cbse.gov.in. बता दें कि रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और मां का नाम जैसे डिटेल डालने अनिवार्य होंगे।
अगर एक वेबसाइट न खुले को दूसरी वेबसाइट पर रिजल्ट चेक किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार cbse की 10वीं की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से लेकर 21 मार्च तक किया गया था। इस वर्ष cbse की 10वीं क्लास की परीक्षा में कुल 93.12 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ cbse बोर्ड के 12वीं के नतीजे भी जारी हुए हैं। बता दें कि 12वीं में इस बार 87.33 प्रतिशत विद्यार्थियों ने एग्जाम पास किया है। 10वीं में इस बार 21,86,940 छात्रों ने परीक्षा दी है।