केंद्रीय बलों ने किया है कोर्ट की अवमानना

नोडल अधिकारी को पत्र लिखकर शुभेन्दु ने की शिकायत

100

 

कोलकाता: नामांकन प्रक्रिया के दौरान हिंसा भड़क उठी। इसके बाद से ही पंचायत चुनाव के आस-पास ग्रामीण बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा का माहौल बना हुआ था। वोटिंग के दिन भी कुछ अलग नहीं था। शनिवार सुबह से एक के बाद एक अलग-अलग जिलों से उपद्रव की खबरें आ रही हैं। मतदान के आस-पास जानमाल के नुकसान की घटनाएं हुई हैं।

ऐसे माहौल में विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी का वोटिंग को लेकर नाराज होना स्वाभाविक है। पत्रकारों से मुखातिब होने पर उन्होंने अपनी नाराजगी नहीं छिपाई। नंदीग्राम के भाजपा विधायक ने कभी भी राज्य पुलिस पर भरोसा नहीं किया। इस बार उन्होंने केंद्रीय बलों की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। केंद्रीय बल अदालत के आदेशों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। शुभेन्दु अधिकारी के वकील ने सेंट्रल फोर्स के नोडल अधिकारी को कोर्ट की अवमानना ​​का पत्र दिया है।

उनके वकील ने शनिवार दोपहर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिरीक्षक (आईजी) को एक पत्र भेजा। बीएसएफ के आईजी 2023 के पंचायत चुनावों के लिए केंद्रीय बल के नोडल अधिकारी हैं। उन्हें एक पत्र भेजकर केंद्रीय बलों की भूमिका को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया गया है। भाजपा विधायक के वकील ने आरोप लगाया कि चुनाव के लिए तैनात केंद्रीय बलों ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन नहीं किया। यानी कोर्ट के आदेश की अवहेलना की गई है।

केंद्रीय बलों की तैनाती से पंचायत चुनाव में बाधा नहीं आई। राज्य चुनाव आयोग और राज्य सरकार ने राज्य पुलिस से मतदान कराने को कहा था लेकिन विरोधियों ने इसे लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद कलकत्ता हाई कोर्ट ने केंद्रीय बलों द्वारा मतदान कराने का आदेश दिया। उस केंद्रीय बल की तैनाती को लेकर कई शिकायतें थीं।