मध्यप्रदेश : केंद्र सरकार की हर घर नल-जल योजना के तहत मध्यप्रदेश में अब तक 59 लाख 7 हज़ार 373 परिवार को नल से जल की सुविधा दी जा चुकी है। मध्य प्रदेश सरकार की ओर से जारी बयान अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में समूचे प्रदेश के हर घर में नल-जल पहुंचाने का कार्य अब भी जारी है। हर दिन अनेक गांवों में नल-जल सुविधा प्रारंभ हो रही है। अब तक 59 लाख 7 हज़ार 373 परिवार को नल से जल की सुविधा प्राप्त हुई है। प्रदेश की 2 हज़ार 709 पंचायतों में शत प्रतिशत नल से जल पहुंचाया जा चुका है। इनमें से 1 हज़ार 127 पंचायतों को हर घर में नल-जल प्रमाणित भी किया जा चुका है। मध्य प्रदेश सरकार ने बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 8 हज़ार 612 ग्राम शत प्रतिशत नल-जल ग्राम हैं, जिनमें से 3 हज़ार 653 ग्रामों को प्रमाणित किया जा चुका हैं। वहीं 25 हज़ार 290 ग्रामों में तेज़ी से कार्य किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: Assamके Guwahati में पानी का पाइप लाइन फटा, 2 लोगों की मौत 20 घायल
गौरतलब है कि प्रदेश के 73 हज़ार 276 विद्यालयों (78 प्रतिशत) में नल से जल पहुंचाया गया है। वहीं 12 ज़िलों के शत-प्रतिशत और 7 ज़िलों के 90 प्रतिशत से अधिक विद्यालयों में नल-जल सुविधा का विस्तार किया जा चुका है। साथ ही 42 हज़ार 614 आंगनवाड़ी केंद्रों (64 प्रतिशत) में नल-जल सुविधा पहुंचाई गई है। 8 ज़िलों के शत-प्रतिशत और 9 ज़िलों के 90 प्रतिशत से अधिक आंगनवाड़ी केंद्रों में नल से जल पहुंचाया गया है। वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार ने बताया कि, प्रदेश में अब तक 31 हज़ार 173 ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया गया है। इन समितियों द्वारा जल-प्रदाय योजनाओं का संचालन, संधारण और जल कर वसूली कार्य का निर्वहन किया जा रहा है। वहीं समितियों में 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।