केंद्रीय जांच एजेंसियां अंधेर नगरी में बदल चुकी है : सुप्रीयो भट्टाचार्य

262

रांची : झारखंड में लगातार ईडी और सीबीआई की हो रही  जाँच को लेकर झामुमो ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया है, झामुमो के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित  प्रेस कांन्फ्रेंस में केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा है कि केंद्र सरकार ने जाँच एजेंसियों का ऐसा मकड़जाल फैला दिया है कि अब ईडी वाले चपरासी और क्लर्क के घर में छापे मार रहे हैं, इसका क्या आधार है, यह नहीं बताते, कोई प्रेस नोट जारी नहीं करते, लेकिन मीडिया में खबरें सुर्खियां बन जाती है, झामुमो प्रवक्ता ने सवाल करते हुए कहा कि आखिर मीडिया को कौन ब्रीफ कर रहा है? उन्होंने कहा कि ईडी के कारण आज राज्य के सारे अधिकारी और कर्मचारी डरे सहमे हैं, कोई किसी से बात तक नहीं करना चाहता है, यह केंद्र सरकार कि साजिश है, ईडी सीबीआई के माध्यम से राज्य के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को डरा रही है, ताकि राज्य में कोई विकास कार्य नहीं हो सकें, हर छापा के बाद सीधे सीएम कार्यालय को घसीटा जा रहा है. झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि केंद्रीय जाँच एजेंसियाँ अंधेर नगरी में बदल चुकी है.

 

स्वास्थ्य मंत्री मामले में कहा : –

झामुमो प्रवक्ता सुप्रीयो भट्टचार्य ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो मामले में सरकार कांग्रेस के फैसले का इंतजार कर रही है, उसके बाद ही सरकार कोई कार्रवाई करेगी.

 

 

यह भी पढ़ें : कार्यकाल समाप्त होने से पहले Deputy Mayor ने गिनाईं उपलब्धियां